score Card

जापान के साथ पंजाब की बड़ी साझेदारी, सीएम भगवंत मान ने खोले निवेश के नए दरवाज़े

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान के साथ आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को नए स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की अगुवाई की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जापान के साथ आर्थिक और औद्योगिक सहयोग को नए स्तर पर ले जाने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक की अगुवाई की. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा के साथ जापानी दूतावास, जेट्रो, जेसीसीआईआई और पैनासोनिक, सुमितोमो, टोयोटा, निप्पॉन, एनईसी जैसी 25 से ज्यादा प्रसिद्ध जापानी कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि शामिल हुए.

मुख्यमंत्री मान ने क्या कहा? 

यह संवाद 2026 में मोहाली स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (ISB) में आयोजित होने वाले 6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट की तैयारियों का अहम हिस्सा माना जा रहा है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जो मेहनत, नवाचार, उद्यमशील सोच, सामाजिक एकता और अग्रणी विकास मॉडल के लिए जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि हरित क्रांति से लेकर आधुनिक औद्योगिक विकास तक, पंजाब ने हमेशा भारत की प्रगति में निर्णायक योगदान दिया है. अब राज्य तकनीकी नवाचार और वैश्विक साझेदारियों के माध्यम से एक नए औद्योगिक युग में प्रवेश कर रहा है. मुख्यमंत्री ने जापान को पंजाब का स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों समाज अनुशासन, गुणवत्ता, भरोसे और दीर्घकालिक संबंधों जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं. 

भगवंत मान ने स्वीकार किया कि जापानी उद्योग पहले से ही पंजाब में अपनी विश्वसनीय उपस्थिति स्थापित कर चुके हैं और यह रिश्ता भविष्य में और मजबूत होने वाला है. उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में माज़दा, सुमितोमो, एसएमएल इसुज़ु, यानमार, आइची स्टील और गुनमा सीको जैसी कंपनियां पंजाब में सक्रिय हैं. वहीं पैकेजिंग, केमिकल और पेंट सेक्टर में टोपन, ओजी होल्डिंग्स, कंसाई नेरोलैक और निसान केमिकल ने मजबूत निवेश किया है.

कृषि उपकरणों में यानमार और क्लास इंडिया सहित यूनिक्लो जैसी रिटेल ब्रांड भी पंजाब में तेजी से विस्तार कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मित्सुई एंड कंपनी राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा पहल में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है, जिससे साबित होता है कि जापानी निवेशक पंजाब की क्षमता पर पूरा भरोसा रखते हैं.

पंजाब सरकार निवेशकों के लिए स्थिर

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार निवेशकों के लिए स्थिर, पारदर्शी और भरोसेमंद माहौल तैयार कर रही है. बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) 2024 में पंजाब का देश में पहला स्थान हासिल करना इस प्रयास का प्रमाण है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य नीतियों में स्थिरता, फैसले लेने में तेजी और ऐसी व्यवस्था का निर्माण है जो निवेशकों के समय और पूंजी दोनों का सम्मान करती हो.

सीएम ने बताया कि पंजाब उद्योगों के लिए मजबूत सड़क, बिजली और लॉजिस्टिक्स ढांचा तैयार कर रहा है ताकि राज्य निवेश का पसंदीदा केंद्र बन सके. इसी क्रम में उन्नत विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबिलिटी, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सेवाओं जैसे क्षेत्रों को भविष्य के प्रमुख निवेश क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है. उन्होंने जापानी उद्यमियों को 2026 के निवेश सम्मेलन में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह आयोजन नए अवसरों का द्वार खोलेगा.

बैठक में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने फास्टट्रैक पंजाब डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की जानकारी दी, जिसके माध्यम से 45 दिनों के भीतर 200 से अधिक सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. उन्होंने बताया कि पंजाब ने अब तक 1.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक का औद्योगिक निवेश आकर्षित किया है, जिससे 5 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित हुए हैं. साथ ही बिजली ढांचे को मजबूत करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.

बैठक में मौजूद जापानी प्रतिनिधियों यानमार होल्डिंग्स और TTC ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. उन्होंने पंजाब के अनुकूल निवेश माहौल, मानव संसाधन की गुणवत्ता और इन्वेस्ट पंजाब की एकीकृत सेवाओं की सराहना की. जेट्रो और जापानी दूतावास ने भी पंजाब की इस सक्रिय पहल को सराहते हुए विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, डिजिटल तकनीक, नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि-तकनीक जैसे क्षेत्रों में नई साझेदारियों की संभावनाओं पर बात की.

मुख्यमंत्री मान ने बैठक के अंत में कहा कि पंजाब–जापान संबंध केवल कारोबारी नहीं, बल्कि आपसी भरोसे और सांस्कृतिक सामंजस्य पर आधारित हैं. राज्य सरकार इस साझेदारी को और गहरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

calender
26 November 2025, 09:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag