राजा के हत्यारे पर हमला! इंदौर एयरपोर्ट पर शख्स ने मारा थप्पड़ – Video
मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी के हत्यारों को लेकर शिलॉन्ग रवाना होने इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. इसी दौरान एक यात्री ने अचानक एक आरोपी पर हमला कर दिया और उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया. यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आरोपी पकड़े जा चुके हैं. मंगलवार शाम मेघालय पुलिस इन आरोपियों को शिलॉन्ग ले जाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. इसी दौरान एक अप्रत्याशित घटना हुई, जब एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने आरोपियों में से एक को थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिससे यह स्पष्ट है कि राजा की हत्या को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.
हनीमून मनाने मेघालय गए थे राजा और सोनम
राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए थे. लेकिन वहां से लापता होने के कुछ दिनों बाद उनकी लाश बरामद हुई. इस निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया.
राज कुशवाहा को यात्री ने मारा थप्पड़
— Ujjwal Mishra (@UjjwalTv) June 10, 2025
राजा रघुवंशी मर्डर का आरोपी और सोनम रघुवंशी का तथाकथित प्रेमी राज़ कुशवाहा को मेघालय ले जाते समय इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने जड़ा जोरदार थप्पड़ #rajaraghuvanshi #SonamRaghuvanshi #rajkushwaha #MeghalayaHoneymoonCase #MeghalayaCase… pic.twitter.com/kqdYhmklSR
शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश राजा की पत्नी सोनम ने रची थी. उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया. इसके लिए दोनों ने पेशेवर हत्यारों को पैसे देकर काम कराया. पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी शामिल हैं.
गाजीपुर जिले से गिरफ्तार सोनम
सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह एक ढाबे में छुपी हुई थी. बाद में शिलॉन्ग पुलिस उसे एक निजी वाहन से शिलॉन्ग लेकर गई. वहीं, सागर जिले से पकड़े गए आनंद कुर्मी को इंदौर लाकर बाकी आरोपियों के साथ जोड़ा गया और अब सभी को शिलॉन्ग भेजा जा रहा है.