score Card

राजनाथ सिंह ने कहा, "महाकुम्भ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य"

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई.

सिंह यहां बमरौली हवाई अड्डे पर उतरे, जहां प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने उनका स्वागत किया. राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे.

रक्षा मंत्री ने सबसे पहले संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री शाम को सेना के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी करेंगे.

सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज (शनिवार को) मैंने संगम में स्नान किया. यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है. किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए.”

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
18 January 2025, 04:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag