रतलाम: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, 4 की मौत, 12 घायल

घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर महू नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्ट- नवीन टाक (रतलाम, मध्यप्रदेश)

रतलाम, मध्यप्रदेश। घटना मध्यप्रदेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर महू नीमच हाईवे पर ग्राम जमुनिया के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया। जिससे चार मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गई व 12 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में सात मजदूर व पांच व्यक्ति कार सवार हैं। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ व बुलंदशहर के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जमुनिया के समीप स्थित पुलिया के पास मजदूर रैलिंग लगाने का काम कर रहे थे। तभी इंदौर की तरफ से आ रही कार मजदूरों को चपेट में लेते हुए आगे चली गई।। घायलों के अनुसार कार की रफ्तार तेज होने उसकी चपेट में आए कई मजदूर दूर जा गिरे व चीख-पुकार होने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मृतकों और घायलों को लोडिंग वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया।

हादसे में घायल अलीगढ़ जिले के ग्राम मलिकपुरा व अन्य गांव के रहने वाले मजदूर, 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश, 19 वर्षीय विकास पुत्र राकेश कश्यप 22 वर्षीय हरिओम पिता हरप्रसाद व 20 वर्षीय टीटू पुत्र सुरेश की मौत हो गई।

वहीं मजदूर 18 वर्षीय दीपक कुमार पुत्र जगमोहन सेन निवासी ग्राम मथना जिला अलीगढ़, 17 वर्षीय योगेश पुत्र महेश, 32 वर्षीय मनवीरसिंह पुत्र मंगल सिंह, 31 वर्षीय ओमपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह, 18 वर्षीय अमित पुत्र दलवीर सिंह, 17 वर्षीय चंदू पुत्र शेर सिंह व 18 वर्षीय आशीष पिता नाहर सिंह सभी निवासी ग्राम मलिकपुरा जिला अलीगढ़ (यूपी) तथा कार में सवार 28 वर्षीय सौरभ पुत्र शैलेन्द्र जैन निवासी पैलेस रोड रतलाम, उनकी मां 52 वर्षीय शालिनी जैन व नानी 75 वर्षीय शांता जैन निवासी नई आबादी मन्दसौर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार दो अन्य घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारी व विधायक पहुंचे -

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी, डॉ. आनंद चंदेलकर आदि जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना व इलाज के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर और विधायक ने डॉक्टरों को घायल लोगों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

विधायक मकवाना ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना हुई है। घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री से चर्चा कर मृतकों के स्वजन व घायलों आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। आवश्‍यकता होने पर घायलों को उपचार के लिए इंदौर भी रेफर किया जा सकता है।

प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी भी मिली है कि कार चालक को झपकी आने पर वह अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को कुचलकर क्षतिग्रस्‍त हो गई। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

तेज रफ्तार कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त -

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। आसपास के लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहन ने मजदूरों को बुरी तरह रौंद दिया। ये मजदूर सड़क किनारे ही काम कर रहे थे और कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य आरंभ किया गया।

खबरें और भी हैं.....

 

रीवा: अनूपपुर से प्रयागराज जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 30 यात्री घायल

calender
16 November 2022, 12:11 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो