score Card

पुणे में दर्दनाक हादसा, टक्कर के बाद कई वाहनों में लगी भीषण आग; 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. यह दर्दनाक हादसा पुणे के नवले ब्रिज पर हुआ.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

कई वाहन आपस में टकरा गए

पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर हुए इस भीषण हादसे में कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद गाड़ियों में भयंकर आग लग गई. यह दर्दनाक हादसा पुणे के नवले ब्रिज पर हुआ. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास से गुजर रही कई अन्य गाड़ियां भी उसकी चपेट में आ गईं. देखते ही देखते गाड़ियों में आग लग गई और पूरा इलाका धुएं से भर गया. कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

हाईवे पर यातायात ठप

दमकल विभाग को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए लंबे समय तक प्रयास किए गए. राहत दल ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है. हादसे की वजह से पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

शुरुआत में पुलिस ने बताया था कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई. कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

CM ने शोक व्यक्त किया

इस भीषण हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पुणे के नवले पुल पर हुए हादसे में कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद और पीड़ादायक हूं. मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. 

5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन हाईवे पर यातायात बहाल करने में जुटे हैं. दुर्घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर नियंत्रण की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित करता है.

calender
13 November 2025, 08:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag