score Card

पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने से कर्मचारियों और वाहन मालिकों के बीच लड़ाई-झगड़ा होगा- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली में पुराने वाहनों की जब्ती और मानसून के दौरान कृत्रिम वर्षा की योजना को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

दिल्ली में बीजेपी सरकार के कामकाज पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला बोला है. 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने 1 जुलाई से पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों पर जब्त करने के आदेश को ना केवल अव्यवहारिक बताया, बल्कि बीजेपी सरकार की कार्यशैली की तुलना 'फुलेरा की पंचायत' से कर डाली. इसके साथ ही, बारिश के मौसम में कृत्रिम वर्षा कराए जाने की योजना पर भी तीखा तंज कसा.

सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर बहानेबाजी, गड्ढों को अनदेखा करने और प्रशासनिक अक्षमता के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने चेतावनी दी कि आम आदमी पार्टी जब सत्ता में आएगी, तो इन तमाम फैसलों की जांच कराई जाएगी. इसके साथ ही, उड़ीसा में बीजेपी पार्षदों द्वारा एक IAS अधिकारी की पिटाई पर आईएएस एसोसिएशन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.

'सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रही बीजेपी'

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पुराने वाहनों को हटाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है तो क्या इसके लिए कोई और तरीका नहीं मिला? पेट्रोल पंपों पर लड़ाई-झगड़ा और हंगामा मचाओगे? क्या सरकारें इस तरह चलती हैं? बीजेपी सरकार दिल्ली को एक फुलेरा की पंचायत की तरह चला रही है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पेट्रोल पंप कर्मचारियों और वाहन मालिकों के बीच टकराव होना तय है. पेट्रोल पंप मालिकों की एसोसिएशन ने भी इस नीति को अव्यवहारिक करार दिया है.

आर्टिफिशियल रेन पर उठाए सवाल

दिल्ली में मानसून के दौरान कृत्रिम वर्षा के पायलट प्रोजेक्ट पर सौरभ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब दिल्ली में पहले से बारिश हो रही है तो ये आर्टिफिशियल बारिश क्यों? फुलेरा की पंचायत भी ऐसा अव्यवहारिक फैसला नहीं लेती. उन्होंने पूछा कि जो अफसर पहले हर फाइल में अड़ंगा डालते थे, वे अब कैसे ऐसी योजनाओं को पास कर रहे हैं? 

'छोटे गड्ढे भर दिए, लेकिन बड़े गड्ढों को...'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिर्फ 'आप' को गाली देती रहेंगी. पांच साल बाद वह यही कहेंगी कि पिछली सरकार में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा किया, इसलिए कुछ नहीं हो पाया. जब आप ने शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई, तब कभी ये बहाना नहीं बनाया कि शीला दीक्षित ने ऐसा किया, इसलिए काम नहीं हो रहा. आप ने हमेशा कहा कि हमें जिस स्थिति में जनादेश मिला, उसका सम्मान करते हुए हम जनता के लिए काम करेंगे. दिल्ली की मौजूदा बीजेपी सरकार को काम करने की इच्छा नहीं है, वो सिर्फ बहानेबाजी करती है. अगर इनकी सरकार पांच साल चली, तो ये सिर्फ बहाने बनाएंगे. छोटे गड्ढे भर दिए, लेकिन बड़े गड्ढों को वैसे ही छोड़ दिया. इनको सरकार चलाना नहीं आता और ना ही इनसे सरकार चलेगी.

'क्यों खामोश है IAS एसोसिएशन?'

सौरभ भारद्वाज ने ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा पार्षदों द्वारा एक एडिशनल कमिश्नर की पिटाई पर आईएएस एसोसिएशन की चुप्पी पर नाराजगी जाहिर की. जब अंशु प्रकाश को थप्पड़ मारने की बात सामने आई थी, तो आसमान सर पर उठा लिया गया था. अब IAS को पीटा गया है, तो कहां है वो हंगामा? उन्होंने ये भी कहा कि क्या ये संगठन भाजपा के इशारे पर काम करते हैं? उन्होंने मनोज तिवारी द्वारा आईपीएस अधिकारी का गिरेबान पकड़ने की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.

calender
01 July 2025, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag