भरी सभा में सिंधिया ने खुलकर किया प्यार का इजहार, 'I Love You Too' का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसभा में 'आई लव यू टू' कहकर सबका दिल जीत लिया. इस मौके पर उन्होंने प्यार और इश्क के रिश्तों की दिलचस्प बातें साझा कीं, जिसने हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक भरी जनसभा के बीच अचानक प्यार का इजहार किया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से देखा और शेयर किया जा रहा है. जनसभा के दौरान एक श्रोता ने उन्हें 'I Love You' कहा तो सिंधिया ने तुरंत जवाब में कहा 'I Love You Too'. इसके साथ ही उन्होंने मोहब्बत और इश्क के रिश्ते पर भी बात किया. जो लोगों के दिलों को छू गया. सिंधिया ने अपने फेसबुक पेज पर यह वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी इस बात ने जहां लोगों को भावुक कर दिया.
जनसभा में प्यार का खुलासा
अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए जब किसी श्रोता ने केंद्रीय मंत्री को 'I Love You' कहा तो उन्होंने उसे तुरंत 'I Love You Too' कहा. इसके बाद सिंधिया ने मोहब्बत और इश्क के रिश्ते पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह जो इश्क का रिश्ता है, जो 15 पीढ़ियों से चलता आ रहा है आजकल की मोहब्बत तो 15 दिन भी टिकती नहीं है. उनके इस बयान ने सबका ध्यान मोहब्बत की असली पहचान पर केंद्रित किया.
अशोकनगर को मिला दिवाली से पहले बड़ा तोहफा
जनसभा के बाद सिंधिया ने तीन नए विद्युत उपकेंद्रों का भी शिलान्यास किया जो लगभग 7.74 करोड़ की लागत से बने हैं. ये उपकेंद्र 33/11 केवी और 5MVA क्षमता वाले हैं. सेमरा डोंगरा, बिला खेड़ी और करैया राय में स्थापित ये उपकेंद्र लगभग 23 गांवों को बिजली प्रदान करेंगे. यह उपकेंद्र न केवल इन गांवों में उजाला लेकर आएंगे बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी में रोशनी और सुधार भी लाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने इसे अशोकनगरवासियों को दिवाली से पहले दिया गया बड़ा तोहफा बताया है.
जनसभा का असर
ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह प्यार भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस सादगीपूर्ण व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं और इसे बेहद खास पल मान रहे हैं. वहीं उनकी जनसभा में की गई घोषणाएं भी जनता के बीच उम्मीदों का सन्देश बनी हैं.


