अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम जाएगें, उलेमाओं से मुलाकात कर छात्रों को करेंगे संबोधित

Afghanistan Foreign Minister:अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम पहुंचेंगे. वे वहां वरिष्ठ उलेमाओं से मिलेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Afghanistan Foreign Minister: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी आज दारुल उलूम पहुंचेंगे. इस दौरान वे इस्लामी शिक्षा के प्रमुख केंद्र के वरिष्ठ उलेमा से मुलाकात करेंगे और तलबा (छात्रों) को संबोधित करेंगे. दारुल उलूम प्रशासन ने अफगान प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के लिए 15 वरिष्ठ उलेमाओं की एक सूची भी जारी की है जो मौलाना मुत्तकी का स्वागत करेगी.

2021 से अफगानिस्तान में सत्ता संभाले तालिबान सरकार के मौलाना मुत्तकी हाल ही में गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे जहां उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर शिक्षा, स्वास्थ्य और वीजा विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी. इस मीटिंग के बाद अफगान छात्रों के लिए भारत में इस्लामी शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में अध्ययन के नए अवसर खुलने की उम्मीद जगी है.

दारुल उलूम में अफगानी मंत्री का स्वागत और मीटिंग

दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने शुक्रवार को 15 वरिष्ठ उलेमाओं की सूची जारी की, जो अफगानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगी. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात के बाद वे दारुल उलूम के तलबा को नवनिर्मित लाइब्रेरी के हॉल में संबोधित करेंगे. इस पहल से छात्रों के लिए नए शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के द्वार खुलने की उम्मीद है.

 अफगानिस्तान के बादशाह की याद में दारुल उलूम का ऐतिहासिक स्थल

दारुल उलूम में अफगानिस्तान के अंतिम बादशाह मोहम्मद जहीर शाह की याद में बाब-ए-जहीर नामक एक गेट बना हुआ है. 25 फरवरी 1958 को दारुल उलूम के दौरे पर आए जहीर शाह ने कुरआन की तालीम पाने वाले बच्चों के लिए 25 फीट ऊंचे इस गेट का निर्माण कराया था जिसमें दोनों ओर आठ कमरे भी बनाए गए थे ताकि बच्चे बैठकर आराम से पढ़ाई कर सकें.

बाब-ए-जहीर गेट का संरक्षण और विवाद

2006 में इस 67 वर्ष पुराने निर्माण को हटाने की कोशिश हुई थी लेकिन उस समय पदच्यूत अफगान बादशाह ने इसे हटाने से मना कर दिया था. 2007 में उनके निधन के बाद भी यह गेट बना रहा. वर्तमान में दारुल उलूम में इस गेट के दोनों ओर और पीछे विशाल लाइब्रेरी का निर्माण भी किया गया है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलाना अमीर खान मुत्तकी इसी गेट से होकर नवनिर्मित लाइब्रेरी भवन तक पहुंचेंगे जहां वे छात्रों को संबोधित करेंगे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag