बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Pawan Singh Election Announcement: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और मशहूर सिंगर पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने साफ कहा कि चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा अटल है. इस घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ा दिया है.

Pawan Singh Election Announcement: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और लोकप्रिय सिंगर पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा न लेने का साफ संकेत दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से साफ किया कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और उनका पार्टी के प्रति समर्पण बरकरार रहेगा. इस घोषणा ने उनके राजनीतिक करियर को लेकर चल रही अटकलों को विराम दिया है.
पवन सिंह की इस घोषणा से जहां उनके फैंस में आश्चर्य है वहीं राजनीतिक गलियारों में भी इस पर चर्चा जोरों पर है. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने के उद्देश्य से पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और वे पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहेंगे.
पवन सिंह का बयान
पवन सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा. इस बयान से यह साफ हो गया कि वे राजनीतिक मैदान में चुनावी भागीदारी से दूर रहना चाहते हैं हालांकि उनका राजनीतिक जुड़ाव जारी रहेगा.
मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है |
— Pawan Singh (@PawanSingh909) October 11, 2025
मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा। pic.twitter.com/reVNwocoav
BJP के बड़े नेताओं और उपेंद्र कुशवाहा से हुई थी मुलाकात
पिछले महीने पवन सिंह की बीजेपी के शीर्ष नेताओं और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात ने उनके चुनाव लड़ने की अफवाहों को हवा दी थी. उसR समय से उनकी चुनावी चर्चे जोर पकड़ने लगे थे लेकिन अब उनका यह स्पष्ट जवाब सबको चौंका गया है.
2024 लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से लड़ाई और विवाद
पवन सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उनके कुछ सांग वीडियो और में बंगाली महिलाओं के प्रति अभद्रता दिखाने के आरोपों के चलते पार्टी ने उन पर दबाव बनाकर चुनाव से पीछे हटाया था.
काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया प्रयास
बीजेपी से टिकट न मिलने पर पवन सिंह ने बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. राजपूत जाति से आने वाले पवन सिंह को उच्च जाति के कई वर्गों का समर्थन मिला, जिससे कुशवाहा समर्थक नाराज हुए और राजग को नुकसान उठाना पड़ा. अंततः इस सीट पर भाकपा (माले) ने जीत दर्ज की थी जबकि उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे.
पत्नी ज्योति सिंह का विवाद भी बना चर्चा का विषय
पवन सिंह हाल ही में अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहे. पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाई हैं. जिसके बाद लखनऊ स्थित उनके आवास में हंगामा भी हुआ. इस मामले में पवन सिंह ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी. इसके बाद ज्योति सिंह ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी जो इस विवाद को और अधिक गंभीर बनाता है.


