PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की होगी शुरुआत, दिल्ली में खुलेंगे 150 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली सरकार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी. इस दौरान 75 नई सेवाओं और योजनाओं की शुरुआत होगी, 150 आयुष्मान आरोग्य केंद्र और 4 सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन होगा. अभियान में शिक्षा, परिवहन, आवास और सफाई से जुड़ी पहलें भी शामिल होंगी, जिससे ‘विकसित दिल्ली’ के लक्ष्य को बढ़ावा मिलेगा.

Narendra Modi 75th birthday celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) के अवसर पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार एक विशेष अभियान 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित करेगी. इस बात की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 75 नई सेवाओं और जन-कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.
कब से कब तक चलेगा सेवा पखवाड़ा...
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर में 17 सितंबर से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक मनाया जाएगा. इस दौरान दिल्ली में 150 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और चार नए सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन भी किया जाएगा.
केवल औपचारिकता नहीं...
रेखा गुप्ता ने बताया, "सेवा पखवाड़ा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं होगा, बल्कि इसमें घोषित की जा रही योजनाओं और सेवाओं को ज़मीन पर लागू किया जाएगा. यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा और विकास में लगा दिया."
“मोदी जी ने कभी पक्षपात नहीं किया”: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने कभी यह नहीं देखा कि कौन-सी सरकार किस राज्य में है, बल्कि वे हर राज्य और हर नागरिक के लिए समान भावना से काम करते हैं. इसी सोच के साथ दिल्ली सरकार यह सेवा पखवाड़ा उनके सम्मान में आयोजित कर रही है.
चार नए सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन
सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली में चार प्रमुख सरकारी अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा. ये हैं:
1. आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल
2. संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (ट्रॉमा ब्लॉक)
3. श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय
4. गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन अस्पतालों में लगभग सभी काम पूरे हो चुके हैं और 30 अगस्त तक नई इमारतों में शिफ्टिंग का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए थे.
कई अन्य विकास योजनाओं की भी शुरुआत
सेवा पखवाड़ा के दौरान सिर्फ नई सेवाओं और योजनाओं की शुरुआत ही नहीं होगी, बल्कि:
• विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
• नई परियोजनाओं की आधारशिला
• लंबे समय से लंबित कार्यों की शुरुआत
भी की जाएगी.
शिक्षा, आवास, परिवहन, सफाई जैसे क्षेत्रों में होंगी पहल
सेवा पखवाड़ा के तहत जिन योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत होगी, उनमें शामिल हैं:
• शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सुधार
• नए आवासीय योजनाएं
• परिवहन सुविधाओं का विस्तार
• नागरिक सुविधाओं में सुधार
• सफाई अभियान — 'दिल्ली को कूड़े से आज़ादी'
‘विकसित दिल्ली’ की दिशा में एक और कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक राजनीतिक या प्रतीकात्मक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य है जनता के कल्याण को बढ़ावा देना और 'विकसित दिल्ली' की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाना.


