score Card

जयपुर में चौकाने वाली घटना, बैंक से लौट रहे व्यक्ति को दिनदहाड़े किडनैप कर 9 लाख रुपये की लूट

जोधपुर के जसवंत हाल ही में जयपुर पहुंचे थे. उन्होंने बैंक से मोटी रकम निकाली ही थी कि तभी चार लोग, जो खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे थे, अचानक उनके सामने आ टपके और उठा ले गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Jaipur Kidnapping: जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दिनदहाड़े कार सवार चार लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया. यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे दुर्गापुरा स्थित एसएल कट के पास, आरबीएल बैंक के बाहर हुई. जसवंत, जोधपुर का बाशिंदा, जो हाल ही में जयपुर की चकाचौंध में नया जीवन शुरू करने आया था, बैंक से मोटी रकम लेकर बाहर निकला ही था कि अचानक चार शातिरों ने उसे घेर लिया.और जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर करीब 2Km तक ले गए. इसके बाद, वे उन्हें गाड़ी से बाहर फेंककर पैसे लेकर फरार हो गए. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि अपहरण का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति मदद की गुहार लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन कोई भी उसे मदद के लिए आगे नहीं आया. अब पुलिस इस वीडियो को अपने सबूत के रूप में जांच रही है.

अपहरण की घटना 

शुरुआत में जांच में यह सामने आया है कि हमलावर पीड़ित के परिचित हो सकते हैं और घटना किसी निजी आर्थिक विवाद से जुड़ी हो सकती है. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध व्यक्ति पहले से जसवंत से दोस्ताना अंदाज में बातचीत कर रहा था, जो इस घटना को और संदिग्ध बनाता है.

इससे यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी प्रकार के गलत पैसे के लेन-देन के कारण हो सकती है. हालांकि, अभी तक पीड़ित ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे मामले की जांच और भी जटिल हो गई है.

पुलिस कार्रवाई और जांच

पुलिस ने अपहरण के इस गंभीर मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है. अधिकारी अब इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि कहीं यह घटना किसी निजी विवाद का परिणाम तो नहीं है. वीडियो के आधार पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की पहचान करने के प्रयास में है और उन्हें जल्द ही पकड़ने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है.

calender
26 July 2025, 07:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag