score Card

पिता के सिर पर ईंट से किए वार, फिर लाश के पास ही सोता रहा बेटा; पुलिस ने दबोचा

नोएडा के सरफाबाद गांव में 19 वर्षीय युवक ने संपत्ति विवाद और पैसों की मांग पूरी ना होने पर अपने पिता की ईंट से हमला कर हत्या कर दी और पूरी रात शव के पास सोया रहा. संपत्ति विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, लाश के पास ही सोता रहा आरोपी; पुलिस ने दबोचा

Noida murder case: नोएडा के सरफाबाद गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 19 साल के युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. संपत्ति विवाद और पैसों की मांग पूरी ना होने से नाराज बेटे ने शनिवार रात सोते समय पिता के सिर पर कई बार ईंट से वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे ने खून करने के बाद पूरी रात पिता के शव के पास ही सोया रहा. अगले दिन घटना की जानकारी परिजनों को हुई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ईंट से वार कर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 43 साल के गौतम के रूप में हुई है. शनिवार रात जब गौतम अपने कमरे में सो रहे थे, तभी उनका बेटा उदय ने उन पर ईंट से हमला कर दिया. कई बार सिर पर वार करने से गौतम की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कबूल किया कि हमले के बाद वो पिता के शव के पास ही रातभर सोया रहा.

संपत्ति विवाद और शराब के लिए पैसे पर झगड़ा

पुलिस जांच में सामने आया है कि उदय और उसके पिता गौतम के बीच अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद होता था. इतना ही नहीं, उदय शराब और रोजमर्रा के खर्च के लिए पैसे मांगता था, लेकिन पिता कई बार इनकार कर देते थे. इसी रंजिश में उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

रविवार को गौतम के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उदय पर हत्या का शक जताया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सेक्टर-113 थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल ईंट और आरोपी के खून से सने कपड़े सबूत के तौर पर जब्त कर लिए हैं.

वाराणसी में भी हुआ था ऐसा ही कांड

यूपी के वाराणसी से भी जुलाई 2024 में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. वहां राजेश कुमार नामक युवक ने संपत्ति विवाद में अपने 78 वर्षीय पिता रूप चंद्र भारद्वाज और 50 वर्षीय बहन शिवकुमारी की हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपित ने मेटल रॉड और ईंटों से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद राजेश और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया.

calender
08 September 2025, 06:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag