score Card

'AAP' महिला विंग के हरियाली तीज महोत्सव में शामिल हुईं सुनीता केजरीवाल, समाज को सेवा का दिया संदेश

सुनीता केजरीवाल ने हरियाली तीज के पावन अवसर पर सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने न तो महिलाओं को वादा किया गया 2500 रुपये का लाभ दिया और अब मुफ्त बस सेवा पर भी तरह-तरह की शर्तें थोप रही है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Teej 2025: दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट स्थित कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर 'AAP' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी भी मौजूद रहीं. महिलाओं ने इस महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया, जिसमें सांस्कृतिक नृत्य, मेंहदी और स्वादिष्ट भारतीय रेसिपी का आयोजन किया गया.

तीज त्यौहार और महिलाओं के अधिकारों पर जोर

सुनीता केजरीवाल ने महिलाओं को हरियाली तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'तीज शिव-पार्वती के प्यार और विश्वास को मनाने का त्योहार है. हम बहनें अपनी गृहस्थी अच्छे से चलाती हैं, और इस दिन हमें मेहंदी लगाने, झूला झूलने, मनपसंद खाने और गपशप करने की छुट्टी मिलती है. यह दिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है और हमें इसे एंजॉय करना चाहिए.' उन्होंने तीज के इस पवित्र पर्व के माध्यम से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और समाज में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी.

BJP पर तीखा हमला

सुनीता केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए. सरकार ने अभी तक महिलाओं को 2500 रुपए नहीं दिए और अब फ्री बस सेवा में भी शर्तें लगा दी हैं. इसके अलावा, भाजपा ने गरीबों की झुग्गियां तोड़कर उन्हें बेघर कर दिया है. भाजपा लगातार दिल्ली की जनता के लिए समस्याएं खड़ी कर रही है, लेकिन हम सबका प्रयास यही होना चाहिए कि हम जरूरतमंदों की मदद करें और कभी भी इस जुनून को छोड़ें नहीं.'

समाज के लिए काम करने की प्रेरणा

सुनीता केजरीवाल ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा, 'हम सब भाग्यशाली हैं कि आम आदमी पार्टी का एक बड़ा परिवार है, जिसमें प्यार और सद्भावना हमेशा बनी रहती है. हमें एकजुट होकर समाज के लिए काम करना चाहिए. दिल्ली के चुनाव के दौरान, हमारी बहनों ने बहुत मेहनत की और आज हम सब एकजुट हैं क्योंकि हमारे अंदर समाज के लिए कुछ करने का जुनून है.'

calender
26 July 2025, 06:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag