score Card

मेरठ में मारा गया 50 हजार का इनामी तांत्रिक नईम, 15 दिन पहले खत्म कर दिया था सौतेले भाई का पूरा परिवार

मेरठ में 9 जनवरी को पत्नी-पत्नी समेत 3 बच्चियों की हत्या का एक मामला सामने आया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी तांत्रिक बाबा नईम को पुलिस की लंबे समय से तलाश थी. लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में तांत्रिक नईम को मार गिराया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मेरठ पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश नईम को एनकाउंटर में मार गिराया. नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस दर्दनाक वारदात में दंपति, उनकी एक साल की बेटी सहित तीन बच्चियां शामिल थीं. हत्या के बाद नईम घर में ताला लगाकर फरार हो गया था. आज तड़के ही लिसाड़ी गेट समर गार्डन मे लगभग 3.45 मिनट पर नईम की पुलिस से मुठभेड़ हुई. 

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 8 पुलिस टीम में 15 इंस्पेक्टर समेत 50 पुलिसकर्मियों को लगाया था. पूरे 15 दिन के बाद मेरठ पुलिस को सफलता मिली और नईम की लोकेशन के बारे में पता लगा. नईम पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे. महाराष्ट्र में भी हत्या के केस में वांटेड था. 

कौन था जमील हुसैन उर्फ नईम

जानकारी के अनुसार, हत्यारा जमील हुसैन उर्फ नईम भेष बदलकर पुलिस से छिपता फिर रहा है. पुलिस ने जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले तो उन्हें पता लगा कि उसके खिलाफ दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया की आरोपी लंबे समय से वांछित है और इस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासिक, मालेगांव, मुंबई, अजमेर समेत कई शहरों की पुलिस नईम की तलाश में जुटी हुई थी. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस जघन्य अपराध के पीछे पैसे और संपत्ति को लेकर विवाद था. नईम के साथी सलमान पर भी 50 हजार का इनाम है. पुलिस ने बताया कि सलमान नईम की पत्नी का भाई है. नईम ने अपने साले सलमान और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन और उसके परिवार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई थी हत्या

मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था. घर से दुर्गंध आने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में बेड से पांच शवों को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस को राजमिस्त्री मोईन के भाई नईम के बारे में पता लगा. बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी घर को बाहर से बंद करके वहां से फरार हो गया.

कैसे हुआ एनकाउंटर?

मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने सुबह तड़के लगभग 3.45 मुठभेड़ में नईम बाबा को मार गिराया है. पुलिस आरोपी नईम और उसके साथी सलमान के साथ फरार था. पुलिस दोनों को पकड़ने के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में लगातार दबिश कर रही थी. तभी उन्हें मुखबिरों से सूचना पर नईम को समर गार्डन इलाके में घेरा गया. 

पुलिस ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए नईम ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में नईम गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर नईम को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. पुलिस ने नईम के पास से एक हथियार और साथ अन्य समान बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नईम एक खतरनाक और शातिर अपराधी था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि वह लंबे समय से कई राज्यों में हत्या के मामले वांछित था.

calender
25 January 2025, 10:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag