score Card

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, 'बिहार भाजपा के रिमोट कंट्रोल से चल रहा है'

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार अब भाजपा के रिमोट कंट्रोल से चल रही है. एक जनसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार बिहारियों की नहीं, बाहरी लोगों की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुजफ्फरपुर: राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार अब भाजपा के रिमोट कंट्रोल से चल रही है. मुजफ्फरपुर में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार बिहारियों की नहीं, बाहरी लोगों की है.

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर क्या आरोप लगाया? 

तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग यहां वोट मांगने आते हैं, वे कारखाने गुजरात में लगाते हैं. हमें इस बाहरी नियंत्रण वाली सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इस रैली में तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने भी तेजस्वी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि मैं तेजस्वी जी से पूरी तरह सहमत हूं. बिहार की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही है और नीतीश कुमार सिर्फ एक चेहरा भर हैं.

तेजस्वी यादव ने एनडीए द्वारा बार-बार लगाए गए ‘जंगल राज’ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार और अराजकता दोनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएंगे. उन्होंने अपने पुराने वादे को दोहराया कि राजद की सरकार बनने पर हर परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नौकरी मिलेगा पक्का, उम्मीदों का लगेगा छक्का. 

युवा छवि को उभार रहे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव, इस बार पूरे प्रचार अभियान में टी-शर्ट पहनकर अपनी युवा छवि को उभार रहे हैं. उन्होंने ‘युवाओं की सरकार’ का नारा देते हुए नीतीश कुमार की उम्र पर भी अप्रत्यक्ष कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब समय है युवाओं की सरकार का, जो बिहार को नई दिशा दे.

राजद नेता ने जनता से वादा किया कि अगर राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनी, तो रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, तो हर घर में 500 रुपये का गैस सिलेंडर मिलेगा.

तेजस्वी ने दावा किया कि एनडीए सरकार उनके घोषणापत्र की नकल कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था, तो इन्होंने डरकर 125 यूनिट मुफ्त कर दी. महिलाओं के लिए अपनी “माई-बहन योजना” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भत्ता दिया जाएगा. तेजस्वी ने नीतीश सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की आलोचना करते हुए कहा कि यह सहायता नहीं, ऋण है, जिसे ब्याज सहित वसूला जाएगा.

calender
29 October 2025, 04:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag