score Card

सड़क पर खून, शव और चीखें; भयंकर हादसे के बाद सामने आया रूह कंपाने वाला मंजर

बाहरी इलाके चेवेल्ला के मिर्जागुडा गांव के समीप एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोमवार तड़के यात्रियों से भरी बस में विपरीत दिशा से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में करीब 20 लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आ रही है. बस तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बताई जा रही है, जो तंदूर से हैदराबाद जा रही थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हैदराबाद: बाहरी इलाके चेवेल्ला के मिर्जागुडा गांव के समीप एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां सोमवार तड़के यात्रियों से भरी बस में विपरीत दिशा से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में करीब 20 लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने की ख़बर सामने आ रही है. बस तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) की बताई जा रही है, जो तंदूर से हैदराबाद जा रही थी. 

पीएम मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की 

पीएम मोदी ने रंगारेड्डी ज़िले के चेवेल्ला मंडल में मिरजागुडा के समीप हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

सीएम रेवंत रेड्डी ने जारी किए आदेश

सड़क हादसे पर राज्य के सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख जताया है. सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत बचाव के कार्य करने के दिशा निर्देश जारी किए है. सीएम रेवंत रेड्डी ने समय-समय पर हादसे का पूरा विवरण सूचित करने के भी आदेश दिए है. वहीं, मंत्रियों को भी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचने को कहा है.

मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने जताया दुख

तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि  टीजीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक नागी रेड्डी और रंगारेड्डी जिला कलेक्टर से बात की गई है. उन्हें घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीजीएसआरटीसी के अधिकारियों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुँचने और बचाव एवं राहत कार्यों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए हैं।

चालक की लापरवाही

रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि चालक गलत दिशा में ट्रक चला रहा था और सामने से आ रही यात्रियों से भरी बस में जाकर घुस गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 

calender
03 November 2025, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag