score Card

तेलंगाना में BC आरक्षण को लेकर बंद जोरदार प्रदर्शन, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने जताया समर्थन

Telangana Bandh: तेलंगाना में शनिवार को BC आरक्षण जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ. JAC के आह्वान पर कांग्रेस, BRS, BJP समेत सभी दलों ने साथ दिया. हाईकोर्ट के 42% कोटा रोकने और सुप्रीम कोर्ट की चुप्पी से गुस्सा भड़का. बाजार, स्कूल, बसें सब ठप. पूरे राज्य में छाया रहा सन्नाटा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Telangana Bandh: तेलंगाना में शनिवार को पिछड़ा वर्ग (BC) आरक्षण के मुद्दे पर राज्य बंद का व्यापक असर देखने को मिला. पिछड़ा वर्ग संयुक्त एक्शन कमेटी (BC JAC) द्वारा बुलाए गए इस बंद को कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (BRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया. परिणामस्वरूप, पूरे राज्य में व्यापारिक गतिविधियां, शैक्षणिक संस्थान और सार्वजनिक परिवहन लगभग पूरी तरह से ठप रहे.

यह विरोध प्रदर्शन तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय निकायों में BC के लिए 42% आरक्षण को स्थगित करने के आदेश के खिलाफ किया गया था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी इस स्थगन पर हस्तक्षेप न करने से BC समुदाय और उनके संगठनों में नाराजगी और तेज हो गई, जिसके चलते राज्य बंद रहा.

सड़कें सूनी, दिवाली पर यात्रा करने वाले परेशान

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बसें डिपो से बाहर नहीं निकलीं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, खासतौर पर वे लोग जो दिवाली के लिए अपने घरों की ओर रवाना होना चाहते थे. कई बस स्टैंडों और चौराहों पर लोग घंटों तक फंसे रहे.

बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद, पेट्रोल पंप पर हमला

बंद के दौरान अधिकतर दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया था. कुछ स्थानों पर बंद समर्थकों ने हिंसा का सहारा भी लिया. कुछ BC संगठन कार्यकर्ताओं ने एक पेट्रोल पंप पर हमला किया और पास की दुकानों में तोड़फोड़ की.

राजनीतिक दलों की भागीदारी, मंत्रियों ने खुद संभाली कमान

कांग्रेस, BRS और BJP के नेता और कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री पोनम प्रभाकर, वकाटी श्रीहरी, सीतक्का,कोंडा सुरेखा और सांसद अनिल यादव ने हैदराबाद में प्रदर्शन किया, जबकि मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव सत्तुपल्ली में बंद में शामिल हुए. बीजेपी नेता एटाला राजेंदर ने जुबली बस स्टेशन पर धरना दिया.

कांग्रेस नेताओं का दावा

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि लोगों ने बंद को शांति से और स्वेच्छा से समर्थन दिया. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि कांग्रेस BC आरक्षण के समर्थन में पूरी मजबूती से खड़ी है.

कविता का कांग्रेस-BJP पर हमला

तेलंगाना जागृति की संस्थापक और BRS नेता कल्वकुंतला कविता ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस हो या बीजेपी, BC समाज को गुमराह करना बंद करें. अगर स्थानीय चुनाव तुरंत न भी हों, तब भी पहले BC आरक्षण सुनिश्चित करें. कांग्रेस झूठे G.O. निकालती है और बीजेपी, जिसके पास BC बिल पास करने की ताकत है, वही बंद का समर्थन कर रही है. ये तो ऐसा है जैसे हत्यारे आकर श्रद्धांजलि दे रहे हों.

कविता ने तेलंगाना BC JAC द्वारा दिए गए बंद को समर्थन देते हुए खैरताबाद जंक्शन पर मानव श्रृंखला बनाकर एक घंटे तक प्रदर्शन किया.

मंत्री वकाटी श्रीहरी

राज्य मंत्री वकाटी श्रीहरी ने कहा कि 42% आरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध थी, है और रहेगी. हम प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हैं कि BC को 42% आरक्षण देने की हमारी मांग को पूरा करें.

मंत्री दनसारी सीतक्का ने कहा कि यह बंद पूरे तेलंगाना के BC समुदाय की आवाज है. हमने विधानसभा में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में प्रस्ताव पारित किया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. हमारा समाज 42% आरक्षण चाहता है और केंद्र सरकार को इसे तुरंत लागू करना चाहिए.

calender
19 October 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag