score Card

'बहुत टॉर्चर करते हैं, मैं मर जाऊं...', ये कहते हुए सिपाही की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, फिर उठाया खौफनाक कदम

लखनऊ में सिपाही की पत्नी सौम्या ने दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी के दबाव से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जो अब जांच का अहम हिस्सा बन गया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. बख्शी का तालाब (BKT) थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने आत्महत्या कर ली. सौम्या ने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली और उससे पहले एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चार महीने पहले प्रेम विवाह करने वाली सौम्या की जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उसे ये कठोर कदम उठाना पड़ा? वायरल वीडियो और शुरुआती जांच में जो सामने आया है, वो ससुराल में दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और पति की दूसरी शादी के दबाव जैसी गंभीर मानसिक प्रताड़नाओं की ओर इशारा करता है.

प्रेम विवाह बना सौम्या की मौत की वजह?

जानकारी के अनुसार, सौम्या और पति अनुराग सिंह ने करीब चार महीने पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन जल्द ही सौम्या को ससुराल वालों की प्रताड़ना झेलनी पड़ी. बताया गया है कि सौम्या दहेज लेकर नहीं आई थी, जिससे अनुराग के परिजन नाखुश थे.

दहेज को लेकर शुरू हुआ अत्याचार

सौम्या के साथ आए दिन दुर्व्यवहार किया जाता था. आरोप है कि अनुराग के परिजन उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार करते थे. दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण उसे ससुराल में ताने सुनने पड़ते थे और उसकी उपेक्षा की जाती थी.

पति कर रहा था दूसरी शादी का दबाव

जांच में सामने आया है कि अनुराग खुद भी सौम्या पर दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, वह अक्सर सौम्या के साथ मारपीट करता था और उसे डराता-धमकाता था. ऐसे में सौम्या मानसिक रूप से टूट चुकी थी. चौंकाने वाली बात ये है कि सिपाही का परिवार थाने परिसर में ही रहता है, बावजूद इसके सौम्या की पीड़ा किसी की नजर में नहीं आई. 

आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो

सौम्या ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पीड़ा और बेबसी को शब्दों में बयां किया. ये वीडियो अब वायरल हो गया है और पुलिस ने इसे जांच में शामिल किया है. यह वीडियो कई अहम सवाल खड़े करता है और सौम्या की मानसिक स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सौम्या का वायरल वीडियो अब इस केस का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या-कुछ कारण रहे.

calender
27 July 2025, 06:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag