score Card

बिहार के 7 जिलों में वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनके आसपास के क्षेत्र और दक्षिण बिहार के पूर्वी जिले जैसे भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार में मानसून की सुस्त चाल से परेशान लोगों को जून की शुरुआत में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश के संकेत हैं, जबकि दक्षिण बिहार के कई इलाके अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राज्य भर में मौसम की दोहरी तस्वीर देखने को मिल रही है—एक तरफ बारिश की बौछारें तो दूसरी तरफ चिलचिलाती गर्मी.

पटना मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 3 जून को उत्तर बिहार के सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात और तेज हवाओं का अनुमान जताया गया है. इनमें शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया शामिल हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है.

उत्तर बिहार में राहत की फुहारें

इसके अलावा, येलो अलर्ट वाले जिलों से सटे क्षेत्रों जैसे भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. हालांकि, बारिश की यह गतिविधि सीमित इलाकों तक सिमटी हुई है.

दक्षिण बिहार में बढ़ेगी गर्मी

दूसरी ओर, दक्षिण और मध्य बिहार के 14 जिलों—पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, बेगूसराय और लखीसराय—में बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है. इन जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है और हीट वेव का भी पूर्वानुमान है. यानी यहां के लोग अभी भीषण गर्मी से जूझते रहेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार 4 जून के बाद राज्यभर में बारिश की गतिविधियां लगभग थम सकती हैं. इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों में अधिकतर जिलों में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.

कहां कितनी हुई बारिश

सोमवार को राज्य के कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. मधुबनी में सबसे अधिक 60.2 मिमी, अररिया में 60 मिमी, किशनगंज में 50.8 मिमी, गया में 35 मिमी, खगड़िया में 34.6 मिमी, कटिहार में 32 मिमी, सीतामढ़ी में 28.4 मिमी और सुपौल में 28.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पूर्णिया में 22 मिमी और भागलपुर में 21.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई.

गर्मी ने इन जिलों में तोड़े रिकॉर्ड

राज्य की राजधानी पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रोहतास के डेहरी, बक्सर और भोजपुर जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. दूसरी ओर, सबसे कम अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री किशनगंज में दर्ज किया गया. राज्य का औसत अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब रहा, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. मौसम की यह दोहरी मार लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है.

calender
03 June 2025, 09:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag