Viral Video: ई-रिक्शा में घुसा बेकाबू घोड़ा! सड़क पर भिड़े दो घोड़े, लोगों में भगदड़
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो घोड़ों की भीषण लड़ाई के दौरान एक घोड़ा चलती ई-रिक्शा में कूद गया, जिससे ड्राइवर और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घोड़ा करीब 20 मिनट तक रिक्शा में फंसा रहा और इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के नागरथ चौक पर एक बेहद अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. व्यस्त इलाके में दो घोड़े आपस में बुरी तरह भिड़ गए, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. लड़ते-लड़ते घोड़े पास के एक शोरूम में घुस गए और वहां तोड़फोड़ मचा दी. इसके बाद जब वे फिर से सड़क पर आए, तभी एक घोड़ा अचानक एक चलती ई-रिक्शा में कूद गया. इस हादसे में ड्राइवर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घोड़ा करीब 20 मिनट तक ई-रिक्शा में फंसा रहा और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि घोड़े को भी चोटें आई हैं. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग हैरान थे कि ऐसा कैसे हो सकता है. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.


