उमेश पाल हत्याकांड: हत्या के बाद 2 घंटे प्रयागराज में ही छुपे रहे शूटर

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड पर पुलिस लगातार जांच पे जांच कर रही है। दूसरी और प्रशासन ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों और अतीक के करीबियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई करने में जुट गई है। इस दौरान उमेश हत्याकांड को लेकर एक और मामले का खुलासा हुआ है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे हो रहे है। इस हत्याकांड पर पुलिस लगातार जांच पे जांच कर रही है। दूसरी और प्रशासन ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों और अतीक के करीबियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई करने में जुट गई है। इस दौरान उमेश हत्याकांड को लेकर एक और मामले का खुलासा हुआ है।

जिसमें बताया जा रहा है कि धूमनगंज में करोड़ो की जमीन के एवज में उमेश पाल से एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई थी। आपको बता दें कि रंगदारी किसी और ने नहीं बल्कि अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगी थी।

उमेश पाल हत्याकांड में शुटरों को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है हत्या करने के बाद शूटर करीब 2 घंटे प्रयागराज में ही छुपे रहे। अरोपी हत्या करने के 2 घंटे बाद फॉर्च्यूनर कार से भागे है। उसी रात करीबन 8 बजे रायबरेली के एक टोल पर लगे CCTV कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस अब तक आरोपियों तक पहुंच नहीं पाई है। तो वही दूसरी तरफ बुलडोजर की कार्रवाही की बात करें तो आज भी चल सकता है बुलडोजर कल रात होने की वजह से बुलडोजर की कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई। इस कारण मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के घर आज चल सकता है बुलडोजर।

इस हत्याकांड में तीन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल चुका है। जिसमें कल तीसरे आरोपी मसुकुद्दीन के प्रयागराज स्थित घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी मसुकुद्दीन के खिलाफ 16 से अधिक केस दर्ज है और वो अतीक अहमद का फाइनेंसर भी है। योगी सरकार लगातार अतीक के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिन से प्रयागराज में अतीक के गुर्गो के घर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

calender
04 March 2023, 12:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो