score Card

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस नीत सरकार पर जमकर निशाना साधा

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा, जो प्रदेश हमारे समय शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत और जल संरक्षण में देश में सबसे आगे था, आज वह पूरी तरह से ठप्प है। सत्ता में बैठे लोग अपनी कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए हैं।

बीकानेर: बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को केवल कुर्सी की चिंता है, वे जनता की चिंता करना भूल गए हैं। राजस्थान अराजकता के दौर से गुजर रहा है और लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। राजे रविवार को जूनागढ़ के सामने संवाद कार्यक्रम संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। 
 
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा, जो प्रदेश हमारे समय शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत और जल संरक्षण में देश में सबसे आगे था, आज वह पूरी तरह से ठप्प है। सत्ता में बैठे लोग अपनी कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए हैं।
 
पूर्व सीएम ने कहा कि जो पार्टी अच्छा काम करे, जनता के काम करे, उसे दोबारा अवसर मिलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमें दोबारा अवसर मिलता तो अधूरे काम पूरे होते और हमारा प्रदेश विकास की दृष्टि से बहुत आगे होता। उन्होंने लोगों से अपील की जिन लोगों ने प्रदेश को विकास में पीछे धकेला है, अब उन्हें मौका ना दें। कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी,पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, सांसद निहाल चंद, सांसद दुष्यंत सिंह,सांसद राहुल  कसवां पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल,पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका सहित पूर्व मंत्री व विधायक मौजूद रहे।
calender
09 October 2022, 07:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag