बिहार में 66.91 प्रतिशत हुई वोटिंग...दो चरणों में संपन्न हुआ मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य ने इतिहास रचते हुए 66.91% का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया. महिलाओं ने 71.6% मतदान कर पुरुषों से बढ़त बनाई. दूसरे चरण में 68.76% मतदान हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इसे अब तक का सबसे शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव बताया.

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य ने लोकतंत्र के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस बार के चुनावों में बिहार ने अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत 66.91% दर्ज किया, जो 1951 में हुए पहले आम चुनाव के बाद से अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है. यह न केवल लोकतंत्र में जनता की आस्था को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि बिहार अब राजनीतिक जागरूकता और नागरिक भागीदारी के नए युग में प्रवेश कर चुका है.
महिलाओं ने दिखाया मतदान का दम
#WATCH | Delhi | On Bihar Polls, CEC Gyanesh Kumar says, "... Today, voters have also made history in independent India today. They cast the highest percentage of votes in all elections held since 1951, at approximately 66.9%. Women have expressed their complete faith in the… https://t.co/C9qPzyTnwG pic.twitter.com/4iVdwfNn9M
— ANI (@ANI) November 11, 2025
बिहार के मतदाताओं ने इतिहास रच दिया
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्योति कुमार (Gyanesh Kumar) ने कहा कि महिलाओं का यह अभूतपूर्व उत्साह लोकतंत्र की सच्ची ताकत को उजागर करता है. उन्होंने कहा, “आज बिहार के मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है. 1951 के बाद से अब तक के सभी चुनावों में यह सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत है. महिलाओं ने जिस विश्वास के साथ मतदान किया है, उसने लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया है.”
#BiharElection2025
— Election Commission of India (@ECISVEEP) November 11, 2025
✅ 66.91% voter turnout overall; Highest since 1st Bihar elections in 1951
✅ Bihar records highest female voter turnout in its history
Read more: https://t.co/E71SBhGwyb pic.twitter.com/iuIvVMn4sg
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुए चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में चुनाव पूर्णतः पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुए. उन्होंने बताया कि इस बार किसी भी चरण में किसी भी जिला अधिकारी के पास एक भी अपील दर्ज नहीं हुई, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और प्रशासनिक दक्षता को दर्शाता है.
उन्होंने यह भी बताया कि इस बार के चुनावों से पहले विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) में रिकॉर्ड 7.5 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया. इसमें 1.76 लाख बूथ स्तर के एजेंटों ने विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व किया.
दूसरे चरण की प्रमुख झलकियां
दूसरे चरण के मतदान में कुल 122 विधानसभा क्षेत्रों में 3.70 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया. कुल 1,302 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई. कटिहार जिला ने 78.83% मतदान के साथ सबसे अधिक भागीदारी दर्ज कराई, जबकि नवादा जिले में यह आंकड़ा 57.85% रहा. इस चरण में नेपाल सीमा से सटे जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भी मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया.
गिनती 14 नवंबर को होगी शुरू
चुनाव आयोग के अनुसार, 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के परिणाम दिनभर में घोषित किए जाएंगे. इस बार के ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत को देखते हुए यह चुनाव नतीजे बिहार की राजनीति में एक नया संतुलन स्थापित कर सकते हैं.


