score Card

संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब, पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी सुबह की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. संत महाराज के अनुयायी उनकी झलक पाने के लिए हर सुबह सड़कों पर इकट्ठा होते थे, लेकिन अब स्वास्थ्य कारणों से यह यात्रा फिलहाल बंद है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Premanand Maharaj: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के चलते उनकी सुबह की प्रसिद्ध पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी श्री हित राधा केली कुंज की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की गई है.

हर सुबह हजारों की संख्या में भक्त उनकी एक झलक पाने के लिए सड़कों पर इकट्ठा होते हैं, लेकिन अब स्वास्थ्य कारणों से यह उत्सव विराम पर है. संत प्रेमानंद महाराज के अनुयायी उनकी सेहत के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज की रोजाना की पदयात्रा पर रोक

प्रेमानंद महाराज वृंदावन की श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रहते हैं. वे हर सुबह लगभग सुबह 4 बजे सोसाइटी से श्री हित राधा केली कुंज आश्रम तक पैदल जाते हैं. इस दौरान भक्त उनकी झलक पाने के लिए रातभर इंतजार करते हैं, रास्तों पर रंगोली बनाई जाती है और फूल बरसाए जाते हैं.

लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराज इस पदयात्रा पर नहीं निकले, जिससे भक्तों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. अब उनकी यात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

स्वास्थ्य कारणों से पदयात्रा स्थगित

सूचना में बताया गया है कि प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें नियमित डायलिसिस की आवश्यकता है. इसके चलते पिछले दो दिनों से वे सुबह पदयात्रा पर नहीं जा रहे थे.

श्री हित राधा कैलि कुंज परिकर की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया, "राधे राधे! श्री हरिवंश! आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज के स्वास्थ्य को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पदयात्रा करते हुए प्रातः 04:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंजज जाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है. इसलिए आप सभी से प्रार्थना है कि कोई भी पूज्य महाराज जी के दर्शन करने के लिए रास्ते में खड़े ना हों."

भक्तों से अपील

भक्तों से अपील की गई है कि वे सुबह पदयात्रा के लिए रास्तों पर इकट्ठा न हों और संत महाराज के स्वास्थ्य की सुरक्षा में सहयोग करें. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा स्वास्थ्य कारणों से कई दिनों के लिए स्थगित हो चुकी है. श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने यह नोटिस 04 अक्टूबर 2025 को जारी किया.

calender
05 October 2025, 10:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag