भारी बारिश के बाद दिल्ली के सिविल लाइंस में गिरी दीवार, मां-बेटे की मौत
दिल्ली में भारी बारिश के कारण सिविल लाइंस में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. शहर में जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए और बारिश व तेज हवाओं की चेतावनी दी है.

दिल्ली में भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. सिविल लाइंस इलाके में उपराज्यपाल आवास के पास एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 40 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
सुबह मिली हादसे की सूचना
दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 9:53 बजे यह जानकारी मिली कि एक दीवार गिर गई है. मौके पर पहुंची राहत टीम ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना में जिन दो लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान मीरा और उनके बेटे गणपत के रूप में हुई है. वहीं, मीरा का बड़ा बेटा दशरथ (19) और एक अन्य व्यक्ति नन्हे (35) घायल हुए हैं.
भारी बारिश से राजधानी बेहाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. राजधानी में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही थी, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. मौसम विभाग ने दिन भर मध्यम से भारी बारिश, तेज हवाएं (30 से 40 किमी प्रति घंटा) और बिजली कड़कने की चेतावनी दी है.
दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम
बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली के अनेक प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हुआ. आईटीओ, महरौली-गुड़गांव रोड, नेहरू प्लेस, धौला कुआँ, नारायणा, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर और आजाद मार्केट रेलवे अंडरपास जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. इससे लोगों को गाड़ियों में घंटों फंसे रहना पड़ा.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों को अपडेट देते हुए कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी. विशेष रूप से ज़खीरा रेलवे अंडरपास, रोड नंबर 40, और भीष्म पितामह मार्ग पर भारी जाम की स्थिति रही. इसके कारण इंद्रलोक चौक, शास्त्री नगर और केडी चौक जैसे स्थानों पर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा गया.
रिंग रोड और बारापुला पर भी जलभराव
रिंग रोड पर सेवा नगर बस डिपो और बारापुला फ्लाईओवर के आस-पास के इलाकों में भी जलभराव के कारण सराय काले खां से आईएनए मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.


