score Card

तुम तो बस एक...ओवल में पांचवे टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच बहस, देखें Video

ओवल स्टेडियम में भारतीय कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस हो गई. यह घटना अभ्यास सत्र के दौरान हुई. भारत अभी टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है और 31 जुलाई से अंतिम मुकाबले में बराबरी की उम्मीद कर रहा है. गंभीर ने टीम के जज्बे और प्रदर्शन की सराहना की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और लंदन स्थित ओवल स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच मंगलवार को एक अप्रत्याशित बहस हो गई. यह घटना उस समय हुई जब भारतीय टीम वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग ले रही थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह झड़प नेट प्रैक्टिस के दौरान हुई, जब खिलाड़ी अपने रन-अप की जगह तय कर रहे थे.

गंभीर ने जताई नाराज़गी

मामला तब गर्माया जब गंभीर और क्यूरेटर फोर्टिस के बीच मतभेद बढ़ गया. गंभीर को फोर्टिस से कहते सुना गया, “आप सिर्फ ग्राउंड्समैन हैं.” हालांकि इस बहस की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि दोनों के बीच तनावपूर्ण माहौल था. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और क्यूरेटर को वहां से अलग ले गए, जबकि गंभीर कुछ दूरी से बहस करते रहे.

भारतीय टीम का अभ्यास 

भारत की टीम मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सोमवार को लंदन पहुंची. यहां ओवल टेस्ट से पहले टीम ने वैकल्पिक ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. इसके बाद भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शामिल होते हुए कोच गौतम गंभीर ने टीम के प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए जोशीला भाषण दिया.

सीरीज में वापसी की उम्मीद

हालांकि भारत इस टेस्ट सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, फिर भी गंभीर टीम की प्रतिबद्धता और जज्बे से बेहद संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, "पिछले पांच सप्ताह दोनों देशों के लिए बेहद रोमांचक रहे हैं. जिस तरह का क्रिकेट खेला गया है, उससे हर क्रिकेट प्रेमी को गर्व होना चाहिए."

गंभीर ने जोर देकर कहा कि भारत ने हर मैच में दमदार संघर्ष किया है और खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास एक सप्ताह और बचा है, जिसमें एक आखिरी प्रयास करना है. यह हमारे देश और हमारे प्रशंसकों को गौरवान्वित करने का अवसर है."

31 जुलाई से शुरू होगा निर्णायक टेस्ट मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम को यह मैच हर हाल में जीतना होगा ताकि वह श्रृंखला को 2-2 से बराबर कर सके. इस मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास साफ देखा जा सकता है. गंभीर की उम्मीद है कि उनकी टीम आखिरी मैच में जीत दर्ज करके देश को गर्व का मौका देगी.
 

calender
29 July 2025, 04:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag