रात में महिला कर्मचारी को चैंबर में बुलाया, फिर किया यौन शोषण... AIIMS भुवनेश्वर का नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार
ओडिशा के भुवनेश्वर AIIMS से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला कर्मचारी के साथ नर्सिंग अधिकारी जिसका नाम नानू राम चौधरी बताया जा रहा है, उसने महिला को डॉक्टर के चैंबर में बुलाया फिर उसके साथ यौन शोषण किया. हालांकि, पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला उसने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तरा कर लिया है. वहीं, इस घटना के बाद कर्मचारियों ने अस्पताल के गेट पर विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

ओडिशा राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी देखी गई है.अब एक और मामला सामने आया है, जो राजधानी भुवनेश्वर स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल से जुड़ा है.यहां की एक महिला कर्मचारी ने अस्पताल के एक पुरुष नर्सिंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
महिला ने लगाए यौन शोषण के आरोप
महिला कर्मचारी ने खांडागिरि पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.शिकायत में कहा गया है कि आरोपी नर्सिंग अधिकारी नानू राम चौधरी ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की.यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.
डॉक्टर के चैंबर में बुलाकर की हरकत
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे रात करीब 1 बजे एक डॉक्टर के चैंबर में बुलाया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की.महिला ने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत अस्पताल के कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी.
पीड़िता ने न्याय की मांग की
पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं सिर्फ न्याय चाहती हूं.हमारी सुरक्षा तक खतरे में है, हम अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं.आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए." हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी के बाद माहौल थोड़ा शांत हुआ.
कर्मचारियों का प्रदर्शन
इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों और अन्य स्टाफ ने मिलकर अस्पताल के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया.सभी ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.प्रदर्शन तब रुका जब आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
अस्पताल ने आंतरिक जांच शुरू की
भुवनेश्वर एम्स प्रशासन ने भी इस गंभीर मामले को गंभीरता से लिया है.अब अस्पताल की आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee - ICC) द्वारा जांच शुरू कर दी गई है.समिति घटना की बारीकी से जांच करेगी और आगे की कार्रवाई की सिफारिश करेगी.बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओडिशा में किसी महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की हो.राज्य में इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिससे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.


