NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा?
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश देकर ये साबित किया कि राज्य स्थिरता और विकास चाहता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाना ही स्वाभाविक निर्णय है.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव ला दिया है. इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 200 से अधिक सीटें जीतकर प्रभावशाली बढ़त हासिल की और इसी के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं. चुनावी माहौल में चल रही तमाम अटकलों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने स्पष्ट कर दिया कि गठबंधन की बागडोर नीतीश कुमार ही संभालेंगे.
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि राज्य स्थिरता और विकास चाहता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री बनाना ही स्वाभाविक निर्णय है, क्योंकि जनता ने उनके नेतृत्व पर विश्वास कायम रखा है. उनकी पार्टी एलजेपी (आरवी) दो सीटें जीत चुकी है और 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने एनडीए की एकजुटता पर सवाल उठाए थे, जनता ने उन्हें नतीजों के माध्यम से करारा जवाब दिया है.
इसी बीच जेडीयू की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति में हलचल मचा दी थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि नीतीश कुमार ‘थे, हैं और रहेंगे’ बिहार के मुख्यमंत्री. हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही समय बाद हटा ली गई, जिसके बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं उठने लगीं. लेकिन जेडीयू नेताओं का कहना है कि पार्टी में नेतृत्व को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के सबसे उपयुक्त और स्वाभाविक चेहरा बने रहेंगे.
भाजपा नेताओं ने भी नीतीश कुमार के नाम का समर्थन किया. भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता ने एनडीए के कामकाज और नेतृत्व पर भरोसा जताया है. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की ओर से हुए आरोपों और भ्रामक बयानों को जनता ने नकार दिया है और यह चुनावी परिणाम उसी का प्रमाण है.
सांसद शंभवी चौधरी ने नीतीश कुमार पर जताया विश्वास
एलजेपी (आरवी) की सांसद शंभवी चौधरी ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि नई सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेगी और बिहार में विकास की नई शुरुआत होगी. उनके अनुसार, नीतीश कुमार के अनुभव और प्रशासनिक क्षमता से राज्य को स्थिरता और तेज गति से विकास मिलेगा.
जहां एनडीए ने पूरे बिहार में मजबूत प्रदर्शन किया, वहीं आरजेडी और महागठबंधन की पकड़ कमजोर पड़ती दिखी. आरजेडी अभी छह सीटें जीत चुकी है और लगभग 20 पर आगे है. चिराग पासवान ने कहा कि इन नतीजों से स्पष्ट है कि बिहार की जनता ने भ्रम और टकराव की राजनीति को ठुकराते हुए पुनः विकास व सुशासन को चुन लिया है.


