मंडप टू हवालात पहुंचा दूल्हा! जब शादी में अपने 8 साल के बच्चे को लेकर पहुंची पहली बीवी, फिर जो हुआ...
बस्ती जिले में एक दूल्हे की शादी में जबरदस्त ड्रामा हुआ, जब उसकी पहली पत्नी पुलिस के साथ मंडप में पहुंची. इसके बाद जो हुआ... उस कारण से ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे के सपने चकनाचूर हो गए. बैंड-बाजा और बारात के ढोल-नगाड़े के बीच दूल्हा थाने पहुंच गया और शादी कैंसल हो गई. ये मामला एक ऐसे दूल्हे का है, जो अपनी पहली शादी को छुपाकर दूसरी शादी रचाने का सपना देख रहा था, लेकिन जैसे ही उसकी पहली पत्नी को इस बात का पता चला, उसने पुलिस के साथ आकर बारात में बवाल मचाया.
शादी में आई पहली पत्नी की अड़चन
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात एक शादी हो रही थी. बारात आई थी और स्वागत-सत्कार चल ही रहा था कि अचानक पुलिस की फोर्स ने एंट्री मारी. लेकिन पुलिस अकेले नहीं आई थी, उसके साथ दूल्हे की पहली पत्नी और उनका 8 साल का बच्चा भी थे. पहली पत्नी का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उसने पुलिस के साथ मंडप में आकर दूल्हे के खिलाफ बवाल मचाना शुरू कर दिया.
दूल्हा अपनी पहली पत्नी को देखकर हैरान रह गया और फिर मंडप में एक हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. पत्नी का गुस्सा इस कदर था कि वो घंटों तक दूल्हे को समझाने-बुझाने की कोशिश करती रही. हालांकि, दूल्हे की कोई भी बात काम नहीं आई और जब वो अपनी पहली पत्नी को मना नहीं पाया, तो पुलिस ने शेरवानी पहने हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई.
दूसरी शादी का क्या हुआ?
इस घटना ने ना केवल दूल्हे के अरमानों को झटका दिया, बल्कि उसकी दूसरी शादी भी टूट गई. मंडप में हुए इस ड्रामे के बाद दूल्हे की दूसरी शादी का पूरा खेल खत्म हो गया. अब ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ये घटना स्थानीय लोगों के बीच एक मजेदार चर्चा का विषय बन चुकी है. इसके साथ ही, लोगों के बीच शादी और पारिवारिक रिश्तों को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. दूल्हे को थाने ले जाने के बाद इलाके में कानून की सख्ती और पारिवारिक विवादों की जटिलता पर भी बात हो रही है. अब देखना ये होगा कि दूल्हे की पहली और दूसरी पत्नी की ये कहानी किस मोड़ पर खत्म होती है.


