score Card

बीवी को जबरन भेजा दोस्त के पास, उसकी पत्नी को लाया अपने घर... बाराबंकी में रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार!

बाराबंकी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को जबरन अपने दोस्त के पास भेज दिया और खुद उसके घर आकर उसकी पत्नी के साथ रहने लगा. इस अजीबोगरीब घटना ने गांव से लेकर थाने तक हलचल मचा दी है. पुलिस ने फिलहाल दोनों पर शांति भंग की कार्रवाई की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Barabanki News: बाराबंकी जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को जबरन अपने दोस्त के पास भेज दिया और खुद दोस्त की पत्नी के साथ रहने लगा. इस विचित्र घटना के उजागर होते ही गांव से लेकर थाने तक हलचल मच गई. पुलिस भी इस मामले की जटिलताओं में फंसकर केवल शांति भंग की कार्रवाई कर पाई.

जानकारी के अनुसार विवाह के शुरुआती दिनों में दंपत्ति के बीच सबकुछ सामान्य रहा. लेकिन समय के साथ पति-पत्नी के बीच मतभेद गहराते गए और पति का व्यवहार हिंसक होता गया. अक्सर विवाद होने लगा और बात-बात पर मारपीट होने लगी. हालात बिगड़ने पर युवक ने अपनी पत्नी को मायके छोड़ दिया, जहां महिला करीब डेढ़ साल तक रही.

शख्स ने पत्नी पर बनाया दोस्त के साथ रहने का दबाव

करीब डेढ़ साल बाद जब महिला अपने ससुराल लौटी तो उसे उम्मीद थी कि हालात सुधर जाएंगे, लेकिन हकीकत और भी भयावह निकली. पति ने पत्नी पर दबाव बनाया कि वह उसके दोस्त के साथ रहे. विरोध करने पर महिला के साथ गाली-गलौज और मारपीट हुई. पीड़िता के अनुसार, पति ने साफ कहा कि "अब उसके घर में पत्नी के लिए कोई जगह नहीं है."

दोस्त की बीवी से बनाईं नजदीकी

इस मामले में दोस्त का बयान भी सामने आया है. उसने पुलिस को बताया कि वह बाहर नौकरी करता है और अधिकतर समय घर से दूर रहता है. इसी दौरान उसका मित्र उसकी पत्नी के करीब आ गया. बीते चार महीनों से वह उसकी पत्नी को अपने पास रखे हुए है और अपनी पत्नी को जबरन उसके पास भेज रहा है.

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष ने थाने का रुख किया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौते की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. आखिर में पुलिस ने दोनों युवकों पर धारा 151 के तहत शांति भंग की कार्रवाई करते हुए उन्हें थाने में ही रोक लिया.

calender
20 August 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag