20 साल बाद पल्सर ने की दमदार इंजन वाली दो बाइक लांच

20 साल बाद पल्सर ने की दमदार इंजन वाली दो बाइक लांच

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बजाज कंपनी ने अपनी दो दमदार बाइक पल्सर F250 और N250 को लॉन्च कर दिया है। भारत में बजाज कंपनी पल्सर बाइक की लॉयल और मैसिव फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। पल्सर बाइक फैमिली में ये कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल होगा। जिसमें अब तक का सबसे पॉवरफुल इंजन 250cc कैपेसिटी दिया गया है। पल्सर ने अपने 20 साल के सफर में अब तक 2.1 करोड़ बाइक्स की बिक्री कर चुका है।

N250 मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए है।

 F250 की एक्सशोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए रखी गई है।

बाइक का इंजन:-

नई बजाज पल्सर 250cc बाइक में 4-स्ट्रोक ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है। यह इंजन 24.5ps का पावर देता है और 21.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक के फीचर्स:-

बाइक में मोनोशॉक सस्पेंसन है. साथ ही बाइक में काफी एडवांस और स्मार्ट LED प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैम्प लगा हुआ है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें300mm फ्रंट डिस्क और 230mm रीयर डिस्क लगा हुआ है। बाइक का टायर काफी चौड़ा है इससे बाइक की रोड से ग्रिप को बनी रहेगी।

.
calender
28 October 2021, 10:33 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो