10 हजार रुपये से कम बजट में खरीदें ये 5 धांसू स्मार्टफोंस, जानें सभी की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन खरीदने से पहले लोग बजट के ऊपर ध्यान देते हैं। 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में कई दमदार स्मार्टफोंस उपलब्ध हैं। इनमें सैमसंग, Xiaomi, मोटोरोला, इंफिनिक्स, और Realme जैसी मशहूर कंपनियां शामिल हैं। इसे खरीदने से पहले कैमरा, बैटरी, रैम और इंटरनल स्टोरेज चेक करना न भूलें।

Vineeta Vashisth
Vineeta Vashisth
आज के समय में स्मार्टफोन सभी की जरूरत बन चुके हैं। केवल फोन करना और सुनना ही नहीं स्मार्टफोन्स कई अन्य तकनीकी हेल्प करते हैं जिससे लोगों की डिपेंडेंसी इन पर बढ़ गई है। स्मार्टफोन खरीदने से पहले लोग बजट बनाते हैं। इसके अनुसार ही यह तय करते हैं कि इस कीमत में कौन स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर है। आमतौर पर लोग इसे खरीदने से पहले बैटरी, रैम, इंटरनल, स्टोरेज लुक और डिजाइन के अलावा कई पहलुओं पर फोकस करते हैं।
 
10 हजार रुपये से कम बजट में 5 धांसू स्मार्टफोंस उपलब्ध है। जिसे खरीदना एक फायदे का सौदा हो सकता है। क्या आप भी कम कीमत में एक बेहतरीन और अधिक से अधिक फीचर्स के साथ स्मार्टफोन की तलाश में है? ऐसी स्थिति में आप सैमसंग, Xiaomi, मोटोरोला, इंफिनिक्स, और Realme जैसी मशहूर कंपनियों के स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
 
1. 10 हजार रुपये से कम में खरीदें Xiaomi Redmi 10
 
10 हजार रुपये से कम कीमत में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ Xiaomi Redmi 10 उपलब्ध है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC का दमदार प्रोसेसर है। 6,000 mAh बैटरी पैक को एक बार चार्ज कर पूरे दिन लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इसमें 6.7 इंच की एचडी+ काफी ब्राइट डिस्प्ले है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत अमेजन पर 9,555 रुपये है। इसके बैक में 50MP + 5MP और फ्रंट में 8 MP कैमरा है। 
 
2. मात्र 9,940 में खरीदें Motorola Moto G22
 
कई ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स है जो नए ब्रांड के ऊपर विश्वास नहीं करते हैं। उन लोगों के लिए Motorola Moto G22 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत मात्र 9,940 रुपये है। 6.5 इंच IPS LCD के अलावा यह 90Hz रिफ्रेश रेट पर रनिंग है। 16MP एमपी फ्रंट कैमरा होने की वजह से लोग इसे सेल्फी स्मार्टफोन की कहते हैं। बैक मैक्सएक्स एमपी कैमरा सेटअप 50MP+ 8MP+ 2MP है। इसके अलावा ये मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर पर संचालित है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा इसमें 5000mAh की धांसू बैटरी पैक दी गई है। यह 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्टेबल है।
 
3. Infinix Hot 12 Play
 
Infinix Hot 12 Play की कीमत 9,299 रुपये है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा इसमें 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। ये Unisoc T610 प्रोफेसर पर रनिंग है। 6.82 इंच HD+ स्क्रीन साइज और 90 Hz रिफ्रेश रेट होने की वजह से इसमें हैंग होने की समस्या बहुत कम होती है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो बैक में 13MP और फ्रंट में 8 MP का लेंस है। लुक और डिजाइन देखने के बाद लोग इसे खरीदते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कम कीमत में अधिक फीचर्स की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह एक दमदार फोन साबित हो सकता है।
 
4. Samsung galaxy M04
 
4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सैमसंग कंपनी की भी एक दमदार फोन मार्केट में उपलब्ध है। Samsung galaxy M04 की कीमत ऑनलाइन बाजार में मात्र 9,140 रुपये है। यह dual-sim 4G सपोर्टेबल है। वहीं दूसरी तरफ यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। MediaTek helio p35 octa core 2.3 Hz प्रोसेसर पर यह रनिंग है। वहीं अगर बैटरी पैक की बात करें तो इसकी क्षमता 5000 mAh है। 6.5 इंच की स्क्रीन साइज और 13MP + 2 MP इसमें कैमरा दिया गया है।
 
5. Realme C33 
 
रियलमी C33 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इनमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। दोनों की कीमत स्टोरेज मॉडल के अनुसार 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। इसमें एक साथ दो 4G सिम चला सकते हैं। 6.5 एचडी+ डिस्प्ले और Unisoc T612 ऑक्टा कोर 1.8 GHz प्रोसेसर पर ये रनिंग है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh की है।
calender
28 February 2023, 12:09 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो