स्मार्टफोन से आपने क्षेत्र का प्रदूषण चेक करें

स्मार्टफोन से आपने क्षेत्र का प्रदूषण चेक करें

Lalit Hudda
Lalit Hudda

राजधानी नई दिल्ली की हवा इस समय बहुत खराब हो चुकी है पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है लोगों को सांस संबंधित के लिए कम से कम घर से बाहर निकलने की सलाह दी जा रही हैं केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पटना मुंबई जैसे कई कई महानगरों भी इस पर प्रदूषण की चपेट में है इसकी वजह से कई लोग को सांस लेने में दिक्कत कईयों की आंखों में जलन तो कई लोगों को सर्दी और खांसी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

READ MORE: 11 नवंबर से दिल्ली में लॉन्च की जाएगी एंटी ओपन बर्निंग: गोपाल राय

जाने इलाके में वायु कितना प्रदूषित है?

एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी (AQI)- यह डिवाइस थर्मामीटर की तरह काम करती है हवा की गुणवत्ता के जरिए जांच आ जाता है।

(AQI) इन पांच बड़े को ट्रैक करता है-

ग्राउंड लेवल ओजोन
कार्बन मोनोऑक्साइड
सल्फर डाईऑक्साइड
नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
एयरबॉर्न पार्टिकल

SAFAR Air एप -यूजर्स इस एप के जरिए आस-पास के क्षेत्र के प्रदूषण के स्तर को जांच सकेंगे।

Air Visual- यूजर्स को 10 हजार से ज्यादा शहरों के रियल-टाइम में एयर पॉल्यूशन और मौसम की जानकारी देता है।

Air quality by Plume Labs -इस एप के जरिए एयर रिपोर्ट के साथ प्रदूषण के स्तर की जांच कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को घंटे के हिसाब से हवा में प्रदूषण की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।

Apple Maps- एपल का मैप अपने यूजर्स को मौसम के साथ प्रदूषण की जानकारी भी देता है।

.
calender
09 November 2021, 09:54 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो