कंप्यूटर के हैंग होने की समस्या से छुटकारा

कंप्यूटर के हैंग होने की समस्या से छुटकारा

Lalit Hudda
Lalit Hudda

अक्सर लोग ज्यादातर कंप्यूटर और लैपटॉप की स्लो प्रोसेसिंग स्पीड से परेशान होते हैं कई बार तो कुछ जरूरी काम करते वक्त सिस्टम पूरी तरह से हैंग हो जाता है ऐसे में हम उसको मजबूरी बस रीस्टार्ट करना पड़ता है तो पुराने वर्क डिलीट हो जाते हैं ऐसे में कई दिक्कत सामने आ जाती हैं आज के समय में कंप्यूटर के हैंग होने की समस्या आम बन चुकी है।

इस कारण कई लोगों का समय बर्बाद हो जाता है आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो इन नियमों का पालन करने के बाद आपका कंप्यूटर हैंग होने की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। Command prompt ओपन करके उसमें कोड डालना है %SystemRoot%explorer.exe %temp%

इसके बाद आप ctrl A प्रेस करके इन सभी File को एक साथ डिलीट कर सकते हैं,आपकी कोई जरूरी file में कोई असर नहीं पड़ेगा इसके बाद आपका कंप्यूटर काफी फास्ट चलेगा।

.
calender
09 November 2021, 01:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो