HD+ मैक्सविजन डिस्प्ले के साथ Moto G22 हुआ लॉन्च

HD+ मैक्सविजन डिस्प्ले के साथ Moto G22 हुआ लॉन्च

Janbhawana Times
Janbhawana Times

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto G22 लॉन्च कर दिया है। मीडियाटेक हीलियो के प्रोसेसर के साथ आपको यह स्मार्टफोन मिलेगा। वही डिस्पले की बात करे तो HD+ मैक्सविजन डिस्प्ले के साथ कंपनी ने नए Moto G22 को बाजारों में उतारा है। Moto G22 में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। Moto G22 को 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ पेश किया गया है।

बात अगर इस स्मार्टफोन की कीमत की करे तो कंपनी ने Moto G22 की कीमत 14,270 रुपये रखी है। कंपनी ने इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। वहीं अभी तक इस फोन को यूरोपीय बाजारों में ही लॉन्च किया है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही इसको भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कलर की बात करे तो Moto G22 को कॉस्मिक ब्लैक, आईसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

6.5 इंच की HD+ डिस्पले के साथ रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल मिलेगा। वही डिस्पले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।  इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है।Moto G22 में 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी।   

calender
04 March 2022, 05:23 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो