बर्फ जमाने वाली ठंड में भी पिघला देंगे ये हीटर! 600रुपये में मिल रहे हैं सस्ते रुम हीटर

कड़कड़ाती ठंड में हर कोई गर्माहट को कहीं न कहीं याद करते हैं। जब सर्दी ज्यादा बढ़ जाती है तो सबकी नानी याद आती है। हालांकि सर्दियों में गर्मी के मौसम को लाना तो मुमकिन नहीं है लेकिन गर्माहट लाई जा सकती है जिसके लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कड़कड़ाती ठंड में हर कोई गर्माहट को कहीं न कहीं याद करते हैं। जब सर्दी ज्यादा बढ़ जाती है तो सबकी नानी याद आती है। हालांकि सर्दियों में गर्मी के मौसम को लाना तो मुमकिन नहीं है लेकिन गर्माहट लाई जा सकती है जिसके लिए हीटर का इस्तेमाल किया जाता है।

सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन दिनभर चलाए रखना कोई आसान बात नहीं है क्योंकि दिनभर अगर रूम हीटर को चलाकर रखने से बिजली का बिल आपका सिरदर्द बढ़ा देता है। लेकिन आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है क्योंकि मार्केट में आए कई हीटर, इनकी खास बात ये है कि इनसे बिजली का बिल ना के बराबर आ सकता है और इनकी कीमत भी सिर्फ 600से 2000तक होती है।

  • उषा क्वार्ट्ज रूम हीटरको 2000हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि ये कम बिजली की खपत में कमरे को बहुत जल्दी गर्म करता है। आप इसे अमेजन से 1,695रुपये में खरीद सकते हैं।
  • BELLUXA रूम हीटरकी खास बात ये है कि इसे किसी भी कमरे में आसानी से फिट किया जा सकता है। इसके लिए इसे सॉकेट में लगाने की जरूरत होती है और कमरे को गर्म कर देता है। इसकी कीमत 1,299रुपये है लेकिन अमेजन से 599रुपये में खरीद सकते हैं।
  • KNYUC हैंडी रूम हीटर छोटा इलेक्ट्रिक हैंडी रूम हीटर कमरे को गर्म करने के लिए परफेक्ट हो सकता है। इसकी कीमत 999रुपये है लेकिन अमेजन से 689रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Bajaj रूम हीटर कॉम्पैक्ट और हैंडी रूम हीटर है जो 3,439रुपये में मिलता है लेकिन अगर आप क्रोमा से खरीदेंगे तो 2,280रुपये में खरीद सकते हैं।
calender
24 November 2022, 11:07 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो