साउंड कंट्रोल डिवाइस बदल रही है तकनीक की दुनिया

आपने टीवी पर शायद वह विज्ञापन देखा होगा जिसमें अभिनय कर रहे कलाकार कहते हैं कि एलेक्सा चेंज द म्यूजिक, एलेक्सा प्लीज ऑन द फैन,एलेक्सा ऑफ द लाइट। दरअसल यह सारी बातें हम आपको यूं बता रहे हैं क्योंकि शायद आपने बेहद गहराई से महसूस नहीं किया कि तकनीकी पक्ष किस तरीके से मजबूती हासिल करता हुआ मानवीय पक्ष पर हावी हो रहा है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

आपने टीवी पर शायद वह विज्ञापन देखा होगा जिसमें अभिनय कर रहे कलाकार कहते हैं कि एलेक्सा चेंज द म्यूजिक, एलेक्सा प्लीज ऑन द फैन,एलेक्सा ऑफ द लाइट। दरअसल यह सारी बातें हम आपको यूं बता रहे हैं क्योंकि शायद आपने बेहद गहराई से महसूस नहीं किया कि तकनीकी पक्ष किस तरीके से मजबूती हासिल करता हुआ मानवीय पक्ष पर हावी हो रहा है।

गूगल वॉइस कमांड हो या फिर अन्य तरह के वॉइस कमांड हम बोलते हैं डिवाइस समझता है और उसे पूरा कर देता है। कुल मिलाकर बचपन में हमने कहानी सुनी थी कि चिराग का जिन्न चिराग़ से बाहर आता है और उससे जो कहो वह पूरा कर देता है अब अगर उसी कहानी के परिपेक्ष में देखा जाए तो हमारे चारों ओर बहुत सारे जिन्न घूम रहे हैं जो कि हमारी बात सुनते हैं और हमारा हुकुम बजा लाते हैं।

मोबाइल से लेकर टेबलेट ऑडियो से लेकर वीडियो यही नहीं कार कंट्रोल सिस्टम में भी वॉइस कंट्रोल सिस्टम साफ नजर आ रहा है जहां नई टेक्नोलॉजी से सुसज्जित सेंसर बेस लेटेस्ट मॉडल की कारें हमारे वॉइस कमांड से गाड़ी का तापमान स्पीड और म्यूजिक सिस्टम में बदलाव कर देती हैं डोर ओपन टेक्नोलॉजी में भी सेंसर काम आ रहा है तो हमारे वॉशरूम में भी सफाई को मद्देनजर रखते हुए सेंसर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है कुल मिलाकर सेंसर और वॉइस कमांड मिलकर तकनीकी दुनिया को बेहद आगे ले जा रहे हैं जिस के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी हो सकते हैं।

कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि साउंड कंट्रोल सिस्टम तकनीकी दुनिया को तेजी से बदल रहे हैं। हमें बेहद सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। जहा टेक्नोलॉजी का उपयोग मानवता के कल्याण के लिए तो करें लेकिन ऐसा ना हो कि साइंस पर अत्यधिक निर्भरता मानवता के लिए खतरा बन जाए।

calender
09 April 2022, 06:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो