Auto Expo 2025: टाटा से लेकर मर्सिडीज तक, इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, जहां मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ, स्कोडा, और लग्जरी ब्रांड्स जैसे मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू ने अपने लेटेस्ट ईवी मॉडल्स पेश किए.

भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियां चर्चा में हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, किआ इंडिया जैसी कंपनियों ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक मॉडल्स शोकेस किए हैं. वहीं, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कंपनियों के साथ टू-व्हीलर ब्रांड्स ने भी नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश किए.
टाटा मोटर्स पवेलियन की खास झलक
टाटा मोटर्स ने इस साल 18 नए मॉडल्स पेश किए हैं. इन मॉडल्स में नई टाटा सिएरा और हैरियर ईवी मुख्य आकर्षण रहे. कंपनी ने हर सेगमेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
हुंडई की क्रेटा ईवी लॉन्च
हुंडई ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन क्रेटा ईवी लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपये है. कंपनी ने 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की योजना भी घोषित की है.
मारुति सुजुकी ई-विटारा
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा पेश की. इसे भारत में बनाकर 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा. पावर, रेंज और लुक्स के मामले में ई-विटारा एक शानदार विकल्प है. इसकी कीमत का खुलासा जल्द किया जाएगा.
किआ ईवी6 फेसलिफ्ट
किआ इंडिया ने अपनी ईवी6 फेसलिफ्ट पेश की. नए मॉडल में कॉस्मैटिक बदलाव और बेहतर फीचर्स के साथ ज्यादा रेंज दी गई है.
JSW MG मोटर की शानदार पेशकश
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें, साइबरस्टर और एम9 लिमोजीन, शोकेस की. ये गाड़ियां पावर, स्पीड और लग्जरी में बेहतरीन हैं.
लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की झलक
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूएस मेबैक लॉन्च की, जिसकी कीमत 2.63 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू ने अपनी पहली भारत में बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्स1 पेश की, जिसकी कीमत 49 लाख रुपये है.
स्कोडा की कॉन्सेप्ट कारें
स्कोडा ने अपनी कॉन्सेप्ट कारें एलरॉक और विजन 7एस शोकेस की. ये गाड़ियां भविष्य की तकनीक और डिजाइन का बेहतरीन उदाहरण हैं.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का जलवा
सुजुकी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस लॉन्च किया
होंडा ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक (1.17 लाख रुपये) और क्यूसी1 (90 हजार रुपये) की कीमतों का खुलासा किया
ग्रीव्ज कॉटन ने अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स जाइबर और एक्सप्रेस के कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए