score Card

Google Gemini AI: अब बच्चों के लिए आएगा AI चैटबॉट, वो भी पैरेंटल कंट्रोल के साथ!

Google ने अपनी नई AI तकनीक Gemini को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराने का ऐलान किया है, जिसमें निगरानी और पैरेंटल कंट्रोल फीचर्स होंगे. ये AI चैटबॉट बच्चों को होमवर्क, सवाल पूछने और कहानी बनाने में मदद करेगा.

Google ने अपनी नई AI तकनीक, Gemini को 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. कंपनी ने हाल ही में बताया कि अब अमेरिकी बच्चों को Android, iOS और वेब प्लेटफॉर्म्स पर इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. ये फैसला बच्चों के लिए एक नया डिजिटल अनुभव पेश करेगा, जिसमें उन्हें होमवर्क से लेकर कहानी बनाने तक कई प्रकार के कार्यों में मदद मिलेगी.

Google का नया चैटबॉट Gemini AI, विशेष रूप से बच्चों के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. ये सेवा ना केवल बच्चों को शिक्षा में मदद करेगी, बल्कि इसे सुरक्षित बनाने के लिए निगरानी और पैरेंटल कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. इस कदम से Google ने सुनिश्चित किया है कि बच्चों के लिए AI का उपयोग सुरक्षित, नियंत्रित और जिम्मेदारी से किया जा सके.

Gemini के फीचर्स और उपयोग

Google ने मार्च में घोषणा की थी कि Gemini का विशेष संस्करण बच्चों के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमें कई निगरानी टूल्स और पैरेंटल कंट्रोल शामिल होंगे. ये AI चैटबॉट बच्चों को होमवर्क करने, सवाल पूछने और कहानियां बनाने जैसी गतिविधियों में मदद करेगा. इसके साथ ही, Gemini को बच्चे अपने Android डिवाइस पर डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में भी सेट कर सकते हैं.

पैरेंट्स और स्कूल को मिलेगा निगरानी का विकल्प

Google ने इस सेवा की शुरूआत से पहले बच्चों के पैरेंट्स को ईमेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. इस ईमेल में बताया गया है कि Gemini से मिलने वाली जानकारी पूरी तरह सटीक नहीं हो सकती, इसलिए बच्चों को किसी भी जवाब का इस्तेमाल करने से पहले उसे दोबारा जांचने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, Google ने स्पष्ट किया है कि Gemini एक इंसान नहीं है, वो केवल संवाद की नकल करता है और इसके पास सोचने या महसूस करने की क्षमता नहीं है.

निगरानी और पैरेंटल कंट्रोल

Gemini का इस्तेमाल करने वाले बच्चों की गतिविधियों की निगरानी उनके माता-पिता और स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स कर सकेंगे. अगर कोई बच्चा स्कूल अकाउंट से लॉग इन करता है, तो स्कूल के एडमिन Google Admin Console के जरिए उसकी एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे. इसके अलावा, पैरेंट्स को Family Link ऐप के जरिए अपने बच्चों के Google अकाउंट और Gemini तक पहुंच को मैनेज करने का विकल्प मिलेगा. इस ऐप के माध्यम से पैरेंट्स ये भी जान सकेंगे कि बच्चा कब और कैसे Gemini का इस्तेमाल कर रहा है.

Google के इस कदम से ये साफ होता है कि कंपनी बच्चों के लिए AI का उपयोग सुरक्षित और जिम्मेदार तरीके से करने की दिशा में काम कर रही है. भविष्य में, इस तरह के AI टूल्स बच्चों की शिक्षा में उपयोगी साबित हो सकते हैं, बशर्ते इन्हें सही तरीके से नियंत्रित किया जाए. Google का ये नया प्रयास तकनीकी दुनिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जहां AI तकनीक को सुरक्षित और प्रभावी रूप से बच्चों के विकास में योगदान देने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है.

calender
30 April 2025, 01:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag