score Card

Meta का 'Imagine Me' टूल भारत में लॉन्च, अब अपनी सेल्फी को बनाएं सुपरहीरो अवतार में

Meta ने भारत में अपना नया AI-आधारित टूल Imagine Me लॉन्च किया है. ये टूल यूजर्स को अपनी तस्वीरों को मनचाहे अवतार में बदलने की सुविधा देता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी Meta ने भारत में अपना नया AI-आधारित टूल Imagine Me लॉन्च कर दिया है. यह टूल यूजर्स को अपनी तस्वीरों को मनचाहे अवतार में बदलने की सुविधा देता है. अमेरिका में पहले ही यह टूल Meta के सभी प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, WhatsApp, Messenger और Meta AI ऐप पर उपलब्ध था, लेकिन अब इसे भारत में पेश किया गया है. फिलहाल यह टूल भारत में WhatsApp, Facebook और Instagram तक ही सीमित रहेगा.

जानें Imagine Me की खासियत

Imagine Me की सबसे खास बात यह है कि यह साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज तैयार कर सकता है. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यूजर Imagine me as a superhero लिखता है, तो AI उस व्यक्ति की फोटो को सुपरहीरो की थीम में बदल देगा. इस प्रोसेस के लिए यूजर को तीन अलग-अलग एंगल से अपनी सेल्फी देनी होती है- सामने से, बाईं ओर से और दाईं ओर से.

Meta के अनुसार, इस टूल से बनाई गई हर तस्वीर में एक AI वॉटरमार्क दिया जाएगा, जिसमें Imagined with AI लिखा होगा, जिससे साफ पता चलेगा कि इमेज AI द्वारा बनाई गई है.

टूल का उपयोग कैसे करें?

1. सबसे पहले यूजर को WhatsApp, Instagram या Facebook पर Meta AI चैट ओपन करनी होगी.
2. फिर Imagine me as लिखते हुए अपना प्रॉम्प्ट टाइप करना होगा.
3. इसके बाद यूजर को तीन अलग-अलग एंगल से ली गई सेल्फी Meta AI को भेजनी होंगी.

AI इनपुट लेने के बाद, Meta का टूल दिए गए निर्देश के अनुसार फोटो तैयार करेगा. अगर यूजर चाहें तो आउटपुट इमेज में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं.

calender
19 July 2025, 09:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag