Poco X6 Neo की भारत में इस दिन होगा लॉन्च, दिमाग हिला देंगे फोन के फीचर्स

Poco X6 Neo Launch Date: पोको भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन Poco X6 Neo लॉन्च करने वाली है. इसकी शुरुआत कीमत 15से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है.

JBT Desk
JBT Desk

Poco X6 Neo Launch In India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) भारत में अपने नए डिवाइस को लेकर चर्चा में बनी हुई है. कंपनी यूजर्स के लिए धमाकेदर स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Poco X6 Neo है. पोको ने भारतीय बाजार में इसके लॉन्च होने की डेट कंफर्म कर दी है. ये फोन 13 मार्च, 2024 को भारत में पेश किया जाएगा. यह डिवाइस बजट सेगमेंट में आने वाला है. इसमें 12जीबी रैम सपोर्ट मिलेगा. ऐसा दावा किया जा रहा है कि Poco X6 Neo, Realme 12 5G और OnePlus Nord CE 3 Lite को टक्कर देगा. Poco X6 Neo की कीमत जानकारी के अनुसार Poco X6 Neo स्मार्टफोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा.

Poco X6 की शुरुआती कीमत

20,999 रुपये है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि X6 Neo को कंपनी 15,000 से 20,000 के प्राइस में लॉन्च कर सकती है. अनुमान है कि Poco X6 और Poco X6 Pro की तरह ही Poco X6 Neo को बहुत से वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसमें आयताकार आकार में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें वर्टिकल डायरेक्शन में दो कैमरा फिट किए गए हैं.

Poco X6 Neo संभावित स्पेसिफिकेशन

Poco X6 Neo स्मार्टफोन में 108 एमपी का डुअल कैमरा सेटअप होगा. साथ ही मेन कैमरा 108एमपी का मिलेगा. फोन में पंच-होल स्क्रीन मिलेगी, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.3 फीसदी होगा. इस 6.67 इंच की OLED स्क्रीन, FHD+रेजॉल्यूशन, MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट मिलेगा. इसमें 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा Poco X6 Neo में 5000mAh की बैटरी दी गई है, 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें डुअल सिम, 5जी, वाईफाई 6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

calender
09 March 2024, 07:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो