Latest News on News in Hindi | Local News | District Updates - JBT

state-news
Friday, 29 July 2022 Uttarakhand: महाराज ने आईएफएस प्रोबेशनर्स प्रशिक्षुओं से कहा, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का दृढ़ता से करें सामना देहरादून के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में पिछले दो सप्ताह से चल रहे मृदा एवं जलसंरक्षण और जलागम प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने IFS प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा, "हमें वानिकीकरण के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण पर भी जोर देने की आवश्यकता है, ऐसा करने से हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना दृढ़ता से कर पाएंगे और हमारे देश द्वारा तय किए गए कार्बन सिकवेष्ट्रशन एवं भूमि क्षरण तटस्थता (Land Degradation Neutrality) के लक्ष्यों को भी प्राप्त कर सकते हैं।"

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो