वायरल वीडियोः जाने कौन है, 10 किमी. दौड़ लगाने वाला लड़का, सेना के सपने से दर्दभरी कहानी तक

हार नहीं माननी है, चाहे कितनी भी परेशानी आ जाए.. यह कहना है सेना में भर्ती होने का सपना संजोय प्रदीप मेहरा का, जिनकी कहानी आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नोएडा की सड़कों पर रात के वक्त पीठ पर जिम्मेदारी का बैग उठाकर दौड़ लगा रहे प्रदीप मेहरा का सपना सेना में जाने का है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हार नहीं माननी है, चाहे कितनी भी परेशानी आ जाए.. यह कहना है सेना में भर्ती होने का सपना संजोय प्रदीप मेहरा का, जिनकी कहानी आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नोएडा की सड़कों पर रात के वक्त पीठ पर जिम्मेदारी का बैग उठाकर दौड़ लगा रहे प्रदीप मेहरा का सपना सेना में जाने का है।

वायरल वीडियो के जरिए प्रदीप मेहरा की कहानी जान लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। 19 साल के प्रदीप मेहरा हर रात काम से वापस लौटते हुए दौड़ लगाते है। वीडियो के जरिए पता लगा है कि प्रदीप मेहरा सेना में भर्ती होना चाहते हैं। नोएडा सेक्टर 16 में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह अपने कमरे तक रोजना 10 किमी का सफर दौड़ लगाकर पूरा करते है। जिससे वो सेना के लिए जरूरी अभ्यास कर सकें।

 

प्रदीप मेहरा नोएडा स्थित मैकडॉनल्ड में काम करते हैं और नौकरी पूरी कर रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं, क्योंकि उनका सपना सेना में जाने का है। प्रदीप नोएडा के बरौला गांव में एक किराए के कमरे में अपने भाई पंकज के साथ रहते हैं। जिस कमरे में प्रदीप और उनके भाई रहते है। उसमें पंखा तक नहीं है।

 

प्रदीप का उत्तराखंड के अल्मोड़ा के निवासी है। प्रदीप का कहना है कि वह 12वीं पास करके नोएडा आ गए। प्रदीप ने बताया कि मम्मी की तबीयत खराब है और उनका इलाज चल रहा है। थोड़ा बहुत कर्ज़ लिया है और सैलरी से मम्मी का इलाज, रूम और अन्य खर्च चल रहे हैं। शिफ्ट के बाद टाइम नहीं बचता, इसलिए टाइम बचाने के लिए दौड़ लगाता हूं।

Topics

calender
21 March 2022, 07:49 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो