score Card

'बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी बोलो', Video में कन्नड़ बोलने वाले ऑटो ड्राइवर पर भड़का शख्स

बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर से हिंदी बोलो कहने वाले शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद कन्नड़ बनाम हिंदी की बहस फिर गरमा गई है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

बेंगलुरु में लाखों लोग देश के अलग-अलग जगहों से आकर काम करते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से कर्नाटक में स्थानीय भाषा कन्नड़ के उपयोग को लेकर बहस तेज होती जा रही है. अक्सर सुझाव दिए जाते हैं कि जो लोग बेंगलुरु में रह रहे हैं, उन्हें कन्नड़ भाषा सीखनी चाहिए, मगर आलोचक इस विचार से सहमत नहीं हैं.

अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति एक ऑटो चालक से कहता दिख रहा है कि अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी बोलो. इस वीडियो ने एक बार फिर राज्य में भाषा को लेकर बहस को हवा दे दी है.

क्या है इस वायरल वीडियो में?

इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति एक ऑटो ड्राइवर से हिंदी में बात करने की मांग करता है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वो व्यक्ति कहता है- अगर बेंगलुरु में रहना है तो हिंदी बोलो. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति इस झगड़े को रिकॉर्ड करता दिखता है, जबकि आस-पास के लोग माहौल शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. इसके जवाब में ऑटो ड्राइवर कहता है कि आप बेंगलुरु आए हैं, कन्नड़ में बात कीजिए. मैं हिंदी नहीं बोलूंगा. हालांकि इस विवाद की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन उस व्यक्ति की टिप्पणी ने विशेष रूप से कन्नड़ भाषियों में नाराजगी फैला दी है.

सोशल मीडिया पर मिला तीखा रिएक्शन

ये वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया गया और अब तक इसे 5.37 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा- ये घमंड और नफरत हिंदी के साथ आती है! कोई दूसरी भाषा बोलने वाला इतनी हिम्मत नहीं करता कि किसी को अपनी भाषा बोलने को कहे. किसी भाषा में लचीलापन होना चाहिए, लेकिन हिंदी सिर्फ दूसरों को निगलना जानती है.

एक अन्य ने अनुभव साझा करते हुए लिखा- हाल ही में मैं एक छोटे होटल में नाश्ता लेने गया था, साथ में मेरी 7 महीने की बेटी थी. होटल की महिला ने मेरी बेटी से खेलते हुए ‘मजाक में’ कहा- 'तुम्हें सिर्फ कन्नड़ बोलनी चाहिए.' ये लोग एक छोटे बच्चे को भी नहीं छोड़ते. वहीं, एक तीसरे यूजर ने कहा कि मैं कन्नड़ के नाम पर गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करता, लेकिन वीडियो में जो हिंदी वाला आदमी है, उसे तो जूते पड़ने चाहिए. खुद कहीं और से आया है और चाहता है कि स्थानीय लोग उसकी भाषा बोलें?

calender
20 April 2025, 02:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag