48 लाख कमाने वाले शख्स को 75 लाख का ऑफर, लेकिन फिर भी नहीं मानी बात! जानिए क्या है वजह
बेंगलुरु के एक डाटा साइंटिस्ट की Reddit पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने ₹75 लाख की सैलरी पर लगभग दोगुना टैक्स देने को लेकर नाराजगी जताई. खुद को 'मिडिल क्लास' बताकर टैक्स स्ट्रक्चर पर उठाए सवालों पर सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं.

बेंगलुरु के एक डाटा साइंटिस्ट की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने वेतन वृद्धि को 'जाल' बताते हुए टैक्स स्ट्रक्चर पर सवाल उठाए हैं. व्यक्ति का दावा है कि उनकी सालाना आय ₹48 लाख है और ये ₹75 लाख तक बढ़ने वाली है, लेकिन इसके साथ ही टैक्स की मार भी लगभग दोगुनी हो जाएगी. ये पोस्ट Reddit पर साझा की गई थी, जहां उन्होंने खुद को ‘मिडिल क्लास’ बताते हुए महंगे किराए, स्कूल की फीस और घर के खर्चों का हवाला दिया.
उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार से अतिरिक्त सुविधाएं नहीं मिलतीं, तो आमदनी बढ़ने पर दोगुना टैक्स क्यों देना पड़े? कई लोगों ने उनकी सोच पर आपत्ति जताई, तो कुछ ने उन्हें टैक्स बचाने के वैकल्पिक उपाय सुझाए.
वेतन बढ़ा, लेकिन टैक्स बोझ ने चिंता बढ़ाई
डाटा साइंस में काम करने वाले इस टेक प्रोफेशनल ने बताया कि उनके मौजूदा पैकेज ₹48 लाख सालाना का है और नया ऑफर ₹75 लाख का है. हालांकि, इसके साथ ही टैक्स की राशि ₹12 लाख से बढ़कर ₹22 लाख हो जाएगी. उन्होंने लिखा- यह मेरे लिए एक बुनियादी सवाल खड़ा करता है– जब सरकार से कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता, तो मैं क्यों ज्यादा मेहनत करूं और बदले में सरकार को दोगुना टैक्स दूं?
खुद को बताया 'मिडिल क्लास'
टेक इंजीनियर ने Reddit पोस्ट में खुद को ‘मिडिल क्लास’ बताया और कहा कि तेजी से बढ़ते किराए, स्कूल की फीस और रोजमर्रा के खर्चों के बीच मेरी आमदनी पहले ही काफी खिंच चुकी है. हालांकि कई यूजर्स ने उनकी इस बात पर तीखा रिएक्शन दिया और उन्हें ट्रोल किया कि ₹50 लाख सालाना कमाकर वे खुद को मिडिल क्लास कैसे कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद उन्होंने फिर जवाब देते हुए लिखा- ज्यादातर कमेंट्स मुद्दा ही मिस कर रहे हैं – जब सरकार से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता, तो आखिर क्यों किसी को अपना दम लगाकर ज्यादा मेहनत करनी चाहिए, सिर्फ इसलिए ताकि सरकार को ज्यादा टैक्स दिया जा सके? क्या ये अंदर से आपको नहीं झकझोरता?
यूजर्स ने दीं वैकल्पिक सलाहें
कई Reddit यूजर्स ने उन्हें टैक्स से राहत के लिए वैकल्पिक सुझाव भी दिए. एक यूजर ने कहा कि आप अपने एम्प्लॉयर से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हायर किए जाने की बात कर सकते हैं, जिससे आप टैक्स बचाने के वैध रास्ते तलाश सकें. एक अन्य यूजर ने कहा कि आप ₹50 लाख कमा रहे हैं और फिर भी खुद को ‘मिडिल क्लास’ बता रहे हैं? ये सोच ही हास्यास्पद है.


