score Card

पूजा के दौरान हादसा, महिला ने गलती से दबाया एक्सीलेटर और फिर...

दिल्ली के निर्माण विहार में महिला ने नई महिंद्रा थार की पूजा के दौरान गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार शोरूम की पहली मंजिल से गिर गई. हादसे में महिला और एक कर्मचारी घायल हुए, लेकिन एयरबैग्स की वजह से बड़ी जानहानी टल गई.

 

Mahindra Thar News: दिल्ली के निर्माण विहार में सोमवार शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब एक महिला ने महिंद्रा शोरूम से 27 लाख रुपये की नई थार खरीदी और उत्साह में उसे पहली मंजिल से नीचे गिरा दिया. जानकारी के मुताबिक, कार की शोरूम में पूजा चल रही थी और इसी दौरान महिला ने कार का पहिया नींबू पर चढ़ाने की कोशिश की. लेकिन एक्सीलेटर अचानक ज्यादा दब गया और थार शीशे को तोड़ते हुए करीब 15 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में शोरूम का एक कर्मचारी भी घायल हुआ. गनीमत रही कि कार के गिरते ही एयरबैग्स खुल गए और महिला की जान बच गई. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag