थप्पड़ पे थप्पड़! आभूषण की दुकान में महिला ने दुकानदार पर फेंका मिर्ची पाउडर, फिर जो हुआ...आप रह जाएंगे सन्न, देखें Video
अहमदाबाद में एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में बैठ गई। उसने दुपट्टे से अपना चेहरा आधा ढक रखा था। कुछ देर तक वह सामान देखने का नाटक करती रही। अचानक उसने अपनी जेब से मिर्ची पाउडर निकाला और सीधे दुकानदार के चेहरे पर फेंक दिया।

रानीप: अहमदाबाद में एक गहने की दुकान लूटने की एक महिला की नाकाम कोशिश का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. इस फुटेज में दिखता है कि किस तरह एक दुकानदार ने महिला के हमले का तुरंत जवाब दिया और उसे कुछ ही सेकंड में बाहर खदेड़ दिया. यह घटना अहमदाबाद के रानीप इलाके में स्थित एक गहने की दुकान की है, जहां एक महिला ने दुकान लूटने की कोशिश की, लेकिन उसका प्रयास सफल नही हुआ.
महिला ने अपने चेहरे को एक दुपट्टे से ढकी थी और दुकानदार के सामने ग्राहक बनकर बैठी थी. हालांकि, अचानक उसने दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार ने मिर्च पाउडर के हमले से तुरंत बचते हुए महिला को पकड़ लिया और फिर गुस्से में आकर उसे 20 सेकंड में लगभग 17 बार थप्पड़ मारे.
16 सेकंड में 17 थप्पड़ #Ahmedabad के राणीप मे अकेले बैठे #jwellers की आंख में महिला ने डाला मिर्च पाउडर तो गुस्साए व्यापारी ने 16 सेकंड में मारे 17 थप्पड़
— Thakur BhupendraSingh (@bhupendrajourno) November 7, 2025
पूरी घटना #CCTV में कैद@news24tvchannel @CityPolice_Ahm @AhmedabadPolice @CollectorAhd @dgpgujarat pic.twitter.com/xyn2Bhj7Ci
हमला और दुकानदार का पलटवार
दूसरी ओर, महिला का हमला नाकाम होते ही दुकानदार ने बोला और साथ हा साथ CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकानदार ने न केवल महिला के हमले को विफल किया, बल्कि उसे पकड़कर बुरी तरह से पीट भी दिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला ने जैसे ही मिर्च पाउडर फेंका, दुकानदार ने खुद को बचाते हुए तुरंत उसपर पलटवार किया.
फुटेज में यह भी दिखता है कि दुकानदार ने महिला को लगभग 17 बार थप्पड़ मारे और गुस्से में उसे दुकान से बाहर धकेल दिया. पूरे घटनाक्रम का फुटेज CCTV में कैद हो गया. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला हुई फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
इस घटना के बाद, रानीप पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.


