score Card

Coldplay के कॉन्सर्ट में रंगे हाथ पकड़े गए CEO! किस कैम पर HR चीफ के साथ दिखे Andy Byron

Coldplay के बॉस्टन कॉन्सर्ट में एक हैरान कर देने वाला मोमेंट कैमरे में कैद हुआ. किस कैम पर Astronomer के CEO एंडी बायरन और कंपनी की HR चीफ क्रिस्टिन कैबॉट एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आए. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Coldplay Concert CEO: एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन और उनकी HR चीफ क्रिस्टिन कैबॉट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है. यह वीडियो बॉस्टन में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का है, जिसमें दोनों को किस कैम पर एक-दूसरे के बेहद करीब देखा गया. जैसे ही उनके चेहरे स्क्रीन पर आए साफ हो गया कि वे शायद एक-दूसरे के जीवनसाथी नहीं हैं. इस पल ने इंटरनेट पर चर्चाओं की बाढ़ ला दी और अब यह एक कथित एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का रूप ले चुका है.

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं. कई लोगों ने इसे एक गंभीर चीटिंग स्कैंडल करार दिया है. एंडी बायरन उस टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के प्रमुख हैं, जो सिनसिनाटी, अमेरिका में स्थित है. इसका मार्केट वैल्यू 1.3 अरब डॉलर से अधिक है.

किस कैम पर हुआ खुलासा

कोल्डप्ले केजिलेट स्टेडियम, बॉस्टन में चल रहे 'म्यूजिक ऑफ द स्फियर्स वर्ल्ड टूर' के दौरान क्रिस मार्टिन दर्शकों से इंटरैक्शन कर रहे थे. तभी किस कैम ने दर्शकों के बीच बैठे एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबॉट को पकड़ लिया. इस दौरान मार्टिन ने मस्ती करते हुए कहा, "ओह, इन दोनों को देखो! ओह, क्या?" इसके बाद महिला तेजी से पीछे हट गई और पुरुष कैमरे से बचने के लिए खुद को एक बैरियर के पीछे छुपाने लगा. उनकी झिझक और अजीबोगरीब प्रतिक्रिया ने दर्शकों की जिज्ञासा और हंसी को और बढ़ा दिया. मार्टिन ने माहौल हल्का करने के लिए मजाक में कहा, "या तो ये अफेयर में हैं या फिर बहुत शर्मीले हैं."

कौन हैं एंडी बायरन?

एंडी बायरन, अमेरिका की हाई-टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के CEO हैं. उनके LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वे पिछले दो वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे Lacework नाम की क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी में काम कर चुके हैं, जो कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में स्थित है.

बायरन के करियर में कई बड़े पद शामिल रहे हैं-

  • Boston स्थित Cybereason में Chief Revenue Officer

  • Fuze के पूर्व CEO

  • BMC Software में Sales के Vice President

  • साथ ही BladeLogic और VeriCenter में भी काम कर चुके हैं.

  • उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उन्होंने Providence College से डिग्री प्राप्त की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कॉन्सर्ट की क्लिप्स

कॉन्सर्ट के बाद वीडियो के क्लिप्स इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गए. हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं और कुछ यूजर्स ने इसे साफ-साफ "चीटिंग स्कैंडल" करार दिया है. आलोचक सवाल उठा रहे हैं कि एक कंपनी का CEO और उसकी HR प्रमुख इस तरह से सार्वजनिक तौर पर नजर आएं, तो यह कॉर्पोरेट नैतिकता पर भी सवाल खड़े करता है.

calender
18 July 2025, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag