score Card

हनुमान चालीसा से शुरू और पंजाबी गानों पर खत्म, टीम इंडिया ने मस्ती भरे मूड में किया अभ्यास

भारतीय टीम ने चौथे टेस्ट से पहले बेकेनहैम में हल्के-फुल्के माहौल में अभ्यास किया, जहां खिलाड़ियों ने मस्ती और संगीत के जरिए हार की निराशा दूर की. अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह की उंगली में चोट लग गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चौथे टेस्ट से पहले गुरुवार को भारतीय टीम ने बेकनहैम के केंट काउंटी ग्राउंड में हल्का-फुल्का अभ्यास किया. लॉर्ड्स में मिली हार और मानसिक थकान को दूर करने के लिए टीम ने इस सेशन को काफी हल्के मूड में बिताया. ड्रेसिंग रूम में बज रही हनुमान चालीसा, अंग्रेजी पॉप और पंजाबी गीतों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. खिलाड़ी जब टीम बस से उतरे तो थकावट झलक रही थी, लेकिन मैदान पर आते ही चेहरों पर ताजगी लौट आई.

पंत और बुमराह ने मजाकिया मूड में पत्रकारों से की बात

ड्रेसिंग रूम की ऊपर की मंजिल से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह मजाकिया मूड में पत्रकारों से बातचीत करते दिखे. जब एक रिपोर्टर ने पंत से दूर से कुछ पूछा कि तो उन्होंने कहा कि कुछ सुनाई नहीं दे रहा. बगल में खड़े बुमराह ने तुरंत कहा कि आज दुग्गल जी बहरे हैं. यह संवाद एक मशहूर फिल्म डायलॉग की तरह था, जिससे वहां ठहाके गूंज उठे.

पंत और बुमराह ने मैदान पर वार्मअप किया और फिर सीधे जिम में चले गए. बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी नहीं की, जिससे संकेत मिला कि दोनों को कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है. टीम का यह हल्का लेकिन लक्ष्य केंद्रित अभ्यास दिखाता है कि खिलाड़ी मैनचेस्टर टेस्ट के लिए मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं.

अर्शदीप सिंह को लगी चोट 

इस बीच, युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नेट्स अभ्यास के दौरान चोट लग गई. साई सुदर्शन के शॉट को रोकते हुए उनकी गेंदबाजी वाली बाईं उंगली कट गई. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने उन्हें बुलाया, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि अर्शदीप की उंगली में चोट है. सहायक कोच डोएशे ने पुष्टि की है कि उनके हाथ में कट है और टांके लगाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है. इससे आगामी दिनों की उनकी उपलब्धता प्रभावित हो सकती है.

calender
18 July 2025, 10:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag