India vs New Zealand 5th T20I: भारत ने 46 रनों से जीता मैच, टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा...ईशान-अर्शदीप बने जीत के स्टार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज का निर्णायक पांचवां मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से हराकर टी20 सीरीज 4-1 से जीती. ईशान किशन के शतक और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 271 रन बनाए. अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 225 रनों पर रोक दिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज का निर्णायक पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ. इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 46 रनों से पराजित किया. टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी और मजबूत स्कोर खड़ा किया. ईशान किशन की विस्फोटक शतकीय पारी और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तेज अर्धशतकीय इनिंग की बदौलत भारत ने 271 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवरों में 225 रनों पर ढेर हो गई.

भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली
अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी का अंतिम अवसर था, जो 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. अब दोनों टीमें सीधे विश्व कप में आमने-सामने होंगी.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में एलन का एकल प्रयास

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर टिम सेफर्ट मात्र पांच रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद फिन एलन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे. एलन शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 80 रनों पर रोक दिया. उनकी पारी में कुल आठ चौके और छह छक्के थे, जो 30 गेंदों में बनी. अक्षर ने ही ग्लेन फिलिप्स को सात रनों पर आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया.

ईश सोढ़ी रिंकू सिंह के हाथों आउट हुए
अर्शदीप ने फिर एक ही ओवर में रचिन रवींद्र (30 रन) और मिचेल सैंटनर (शून्य) को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को दबाव में ला दिया. वरुण चक्रवर्ती ने बेवन जैकब्स (सात रन) को आउट कर छठा विकेट गिराया. अर्शदीप ने काइल जेमिसन (नौ रन) और डेरिल मिचेल (23 रन) को भी आउट किया, जिससे उन्होंने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया. लॉकी फर्ग्यूसन तीन रनों पर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि ईश सोढ़ी 33 रनों पर रिंकू सिंह के हाथों आउट होकर अंतिम बल्लेबाज बने. इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई.

भारत की मजबूत बल्लेबाजी...
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की. अभिषेक ने आते ही आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन स्थानीय खिलाड़ी संजू सैमसन इस बार भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ छह रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए. उस समय स्कोर 31 रन था. अभिषेक भी पांचवें ओवर में 30 रनों पर लौटे, जिसमें उन्होंने 16 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. इन शुरुआती झटकों के बावजूद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को मजबूती दी. दस ओवरों के बाद भारत 100 रनों के पार पहुंच गया.

ईशान ने 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया
ईशान ने 12वें ओवर में 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने भी 26 गेंदों में पचास रन बनाए. सूर्यकुमार 15वें ओवर में 63 रनों पर आउट हुए, जिसमें चार चौके और छह छक्के थे. ईशान और सूर्यकुमार ने 57 गेंदों में 137 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. सूर्यकुमार के जाने के बाद ईशान ने रुकने का नाम नहीं लिया और 42 गेंदों में शतक ठोक दिया. 18वें ओवर में ईशान 103 रनों पर आउट हुए, उनकी पारी में छह चौके और दस छक्के शामिल थे.

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 271 रनों का स्कोर बनाया. अंतिम दस ओवरों में भारत ने 169 रन जोड़े, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह शामिल थे.

न्यूजीलैंड की ओर से...
वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेफर्ट, फिन एलन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन और जैकब डफी मैदान पर उतरे. यह मुकाबला दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए विश्व कप से पहले अपनी फॉर्म जांचने का बेहतरीन मौका था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag